क्यों लगा 5 महीना
अजीज खान के 52 वर्षीय पुत्र भुटेली खान की मृत्यु पांच महीने पहले ही हो गई थी. उसके बाद से परिजन व रिश्तेदार शव को इंडिया लाने के प्रयास में जुट गए. दिल्ली एम्बेसी से आवश्यक कागजात तैयार करने में करीब डेढ़ माह लग गये. उसके बाद सऊदी अरब प्रशासन को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने में साढ़े तीन महीने लग गए. लगभग पांच माह बाद कंपनी के द्वारा शव को इंडिया भेजा गया. जिसे पटना एयरपोर्ट पर रिसीव कर परिजन व रिश्तेदार कोहड़ा गांव पहुंचे.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
परिवार में कौन-कौन
मृतक भुटेली खान की एक बेटी नमीरा खातून व तीन बेटे सोनू खान, मोनू खान तथा अरमान खान हैं. गमगीन पत्नी नगमा बेगम ने सिसकते हुए बताया कि उनके पति भुटेली खान पिछले साल बेटी नमीरा खातून की शादी करने के लिए विदेश से आए थे. शादी संपन्न होने के बाद वे कुछ दिन घर रहकर मई 2024 में फिर विदेश मजदूरी करने चले गए थे.
तीनों बेटे अभी पढ़ाई करते हैं. मौके पर मौजूद निजामुद्दीन खान, मेराज खान, महम्मद्दीन खान आदि ने बताया कि परिवार का भरण-पोषण का दायित्व भुटेली खान पर हीं था. वही मृतक की पत्नी नगमा ने भारत व बिहार सरकार से पीड़ित परिवार के लिए आर्थिक सहायता की मांग की है. जिससे उनके परिवार का लालन पालन कर सके.
इसे भी पढ़ें: ‘बिना गलती से सजा दी गई, इस पर…’, परिवार और पार्टी से बेदखल होने के सवाल पर भावुक हुए तेज प्रताप