Saran news: सारण के रहने वाले मजदूर की सऊदी में मौत, 5 महीने बाद शव पहुंचा गांव, परिजनों की चीत्कार से दहला इलाका

Saran news:भुटेली खान सऊदी अरब में मजदूरी करते थे. वे नेसमा पार्टनर कंस्ट्रक्शन कम्पनी में राजमिस्त्री का काम करते थे. उसी के अंतर्गत अरामको कम्पनी का काम चल रहा था. विगत 28 जनवरी को काम करने के दौरान हीं वे कम्पनी के हीं एक गाड़ी के चपेट में आ गये, जिससे मौके पर हीं भुटेली खान की मौत हो गयी थी.

By Paritosh Shahi | July 1, 2025 7:45 PM
an image

Saran news: सऊदी अरब में काम करने के दौरान एक मजदूर की दुर्घटना में हुई मौत के 5 माह बाद जब शव दाउदपुर थाना क्षेत्र के कोहड़ा गांव पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया, वहीं उसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया.

क्यों लगा 5 महीना

अजीज खान के 52 वर्षीय पुत्र भुटेली खान की मृत्यु पांच महीने पहले ही हो गई थी. उसके बाद से परिजन व रिश्तेदार शव को इंडिया लाने के प्रयास में जुट गए. दिल्ली एम्बेसी से आवश्यक कागजात तैयार करने में करीब डेढ़ माह लग गये. उसके बाद सऊदी अरब प्रशासन को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने में साढ़े तीन महीने लग गए. लगभग पांच माह बाद कंपनी के द्वारा शव को इंडिया भेजा गया. जिसे पटना एयरपोर्ट पर रिसीव कर परिजन व रिश्तेदार कोहड़ा गांव पहुंचे.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

परिवार में कौन-कौन

मृतक भुटेली खान की एक बेटी नमीरा खातून व तीन बेटे सोनू खान, मोनू खान तथा अरमान खान हैं. गमगीन पत्नी नगमा बेगम ने सिसकते हुए बताया कि उनके पति भुटेली खान पिछले साल बेटी नमीरा खातून की शादी करने के लिए विदेश से आए थे. शादी संपन्न होने के बाद वे कुछ दिन घर रहकर मई 2024 में फिर विदेश मजदूरी करने चले गए थे.

तीनों बेटे अभी पढ़ाई करते हैं. मौके पर मौजूद निजामुद्दीन खान, मेराज खान, महम्मद्दीन खान आदि ने बताया कि परिवार का भरण-पोषण का दायित्व भुटेली खान पर हीं था. वही मृतक की पत्नी नगमा ने भारत व बिहार सरकार से पीड़ित परिवार के लिए आर्थिक सहायता की मांग की है. जिससे उनके परिवार का लालन पालन कर सके.

इसे भी पढ़ें: ‘बिना गलती से सजा दी गई, इस पर…’, परिवार और पार्टी से बेदखल होने के सवाल पर भावुक हुए तेज प्रताप

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version