Saran News: पोल से लटका मिला बिट्टू यादव का शव, दो एंगल पुलिस करेगी जांच

Saran News: बिहार के सारण जिले में एक 18 वर्षीय युवक का शव बिजली के पोल से लटका हुआ मिला है. इस घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. मृतक मजदूरी करके परिवार चलाता था. पुलिस मामले की दो एंगल से जांच करेगी.

By Paritosh Shahi | April 9, 2025 4:35 PM
an image

Saran News: बिहार के सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र से पुलिस ने बुधवार को सड़क किनारे एक पोल से लटके युवक का शव बरामद किया है. पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का मामला बताकर जांच में जुट गई है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों की सूचना के बाद खजुहट्टी और जई छपरा को जोड़ने वाली सड़क के किनारे पोल पर लटका एक युवक का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान मटियार पंचायत के डेरा पर गांव निवासी दशरथ यादव के पुत्र बिट्टू यादव (18) के रूप में की गई है.

परिवार के लोग बोले- किसी से दुश्मनी नहीं थी

मांझी थाना के थाना प्रभारी संकेत कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. मृतक के फोन को जब्त कर उसकी कॉल डिटेल की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों के अनुसार उसकी किसी से दुश्मनी नहीं थी. वह मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

दोषी पर होगी कार्रवाई

परिजनों के मुताबिक, मृतक कुछ दिनों से शांत रहता था और किसी से बातचीत नहीं करता था. आशंका जताई जा रही है कि डिप्रेशन में उसने आत्महत्या कर ली हो. पुलिस डिप्रेशन के कारणों का भी पता लगा रही है. वैसे, इस मामले में और भी कई तरह की चर्चा है. कुछ लोग इस घटना के पीछे प्रेम प्रसंग की बात भी कर रहे हैं. पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है.

पुलिस अधिकारी संकेत कुमार ने कहा कि हत्या या आत्महत्या मामले की सघनता से जांच की जा रही है और उक्त मामले में अगर कोई भी दोषी पाया जाता है तो उसकी शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी. मृतक का शव उसके घर से करीब एक किलोमीटर दूर सड़क के किनारे फंदे से झूलता बरामद किया गया है.

इसे भी पढ़ें: ‘मुसहर जाति का नेता बनेगा RJD का राष्ट्रीय अध्यक्ष’, पूर्व सीएम ने तेजस्वी यादव को क्यों कही ये बात

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version