saran news : देश के संस्कारों व संस्कृति को सहेजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा संघ : सांसद सीग्रीवाल

saran news : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्राथमिक वर्ग में संस्थापक व ध्वज को किया गया नमन

By SHAILESH KUMAR | March 31, 2025 8:45 PM
an image

एकमा (छपरा). राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिले का प्राथमिक वर्ग, एकमा खंड का प्रशिक्षण शिविर ज्योति सेंट्रल हाइस्कूल परिसर में चल रहा है. इस प्रशिक्षण में जिले के जिला प्रचारक महेश जी, जिला कार्यवाह संजीव जी, जिला संपर्क प्रमुख बलवंत जी, खंड कार्यवाह आलोक जी सहित अन्य स्वयंसेवक व पदाधिकारी का कुशल निर्देशन मिल रहा है. प्रशिक्षण सत्र के दौरान संध्या काल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार को नमन करते हुए वर्ष नवसंवत्सर हिन्दू नववर्ष प्रतिपदा मनायी. इस अवसर पर संघ के उद्देश्यों व राष्ट्र सेवा के संकल्प को दोहराया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार को उनके जन्म दिवस पर श्रद्धा पूर्वक याद किया. सांसद श्री सिग्रीवाल आरएसएस शिविर में शाम की प्रार्थना सभा में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि सांसद जनार्दन सिंह ने अपने संबोधन में संघ की अनुशासनप्रियता व राष्ट्र भक्ति को सराहा. उन्होंने कहा कि संघ देश के संस्कारों व संस्कृति को सहेजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. उन्होंने कहा कि हेडगेवार ने युवावस्था में स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया और बाद में हिंदू समाज को संगठित करने व उसकी रक्षा के उद्देश्य से आरएसएस की स्थापना की. आरएसएस का उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित कर राष्ट्र को मजबूत बनाना व सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना है. शाम में प्रशिक्षण सत्र के दौरान बौद्धिक कार्यक्रम आयोजित हुए. इस अवसर पर उनके साथ भाजपा नेता ब्रजेश सिंह रमण, सिवान जिला प्रभारी लालबाबू कुशवाहा, छपरा पश्चिमी जिला उपाध्यक्ष चैतेंद्र नाथ सिंह, अखिलेश्वर प्रसाद भोला, मुकेश कुमार सिंह, संजीत कुमार ओझा बंटी, अविनाश चंद्र उपाध्याय, हेम नारायण सिंह, उमाशंकर सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, त्रिलोकी सिंह, जय किशोर सिंह, चितरंजन सिंह, वीरेश सिंह, चंद्रशेखर सिंह, मनमोहन पांडेय आदि अन्य लोग शामिल हुए. इस अवसर पर संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने गणवेश में स्वयंसेवकों को संघ की परंपरा व आदर्शों के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी. कार्यक्रम के अंत में प्रार्थना सभा व ध्वज नमन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version