Home बिहार सारण Chhapra News : पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए आये आवेदनों की हो रही स्क्रूटनी

Chhapra News : पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए आये आवेदनों की हो रही स्क्रूटनी

0
Chhapra News : पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए आये आवेदनों की हो रही स्क्रूटनी

छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत पीएचडी प्रवेश परीक्षा पैट के लिए आवेदन की प्रक्रिया क्लोज कर दी गयी है. करीब 2500 छात्र-छात्राओं ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन दिया है. पूर्व में जिन छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन मोड में आवेदन दिया था. उन सभी छात्रों के आवेदन की स्क्रूटनी पहले ही कर ली गयी है. वहीं विस्तारित तिथि के अंतर्गत 23 दिसंबर तक जिन छात्रों ने ऑफलाइन मोड में आवेदन दिया है. उन छात्रों के आवेदन की स्क्रूटनी अभी जारी है. हालांकि विश्वविद्यालय में वर्षांत का अवकाश घोषित हो गया है. विश्वविद्यालय दो जनवरी को खुलेगा. लेकिन अवकाश के बीच ही परीक्षा विभाग सभी आवेदनों की स्क्रूटनी कर रहा है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि अवकाश के दौरान भी परीक्षा विभाग में कार्य किया जा रहा है. सभी आवेदनों की स्क्रूटनी करने के उपरांत जनवरी के प्रथम सप्ताह में परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जायेगा. उन्होंने कहा कि 15 जनवरी के पहले परीक्षा संभावित है. जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि पैट परीक्षा का सिलेबस वेबसाइट पर उपलब्ध है. जिन छात्रों ने अप्लाइ किया है. वह सिलेबस के अनुरूप तैयारी कर सकते हैं. वहीं विश्वविद्यालय के पीजी विभागों से उत्तीर्ण हुए जिन छात्र-छात्राओं ने प्रवेश परीक्षा के लिए अप्लाइ किया है. उन्हें विभाग स्तर पर भी परीक्षा की तैयारी से संबंधित नोट्स अन्य सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है. उन्होंने बताया कि अवकाश के दौरान ही कई अन्य लंबित सत्रों के परीक्षाओं के आयोजन की तैयारी की जा रही है. जनवरी में पीजी थर्ड और फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा भी होनी है. जिसका शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया गया है. उस परीक्षा का एडमिट कार्ड भी अवकाश के दौरान ही तैयार किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version