Saran News : बकरीद पर सारण जिले में सुरक्षा चाक-चौबंद, करीब तीन हजार पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

Saran News : मुस्लिम समुदाय का पवित्र त्योहार बकरीद आज शनिवार से शुरू हो गया है. त्योहार को लेकर पूरे जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.

By ALOK KUMAR | June 6, 2025 10:49 PM
an image

छपरा. मुस्लिम समुदाय का पवित्र त्योहार बकरीद आज शनिवार से शुरू हो गया है. त्योहार को लेकर पूरे जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. किसी भी अप्रिय घटना से निबटने के लिए पुलिस व प्रशासन सतर्क मोड में है.

हर चौक-चौराहे पर पुलिस की तैनाती, सोशल मीडिया पर निगरानी

हर प्रमुख चौक-चौराहे और संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है. अफवाह, आपत्तिजनक या भड़काऊ पोस्ट करने वालों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जा रही है. सारण एसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर एक व्यक्ति को सोशल मीडिया पर देशविरोधी पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपित ने बकरीद की बधाई के साथ भारत को इस्लामी राष्ट्र घोषित करने संबंधी टिप्पणी की थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की.

सड़क से गली तक की जा रही है बाइक पेट्रोलिंग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version