छपरा. अखिल भारतीय सर्वांगीण विकास संस्था के द्वारा चल रहे क्लीन, ग्रीन एवं हेल्दी सिटी के तहत रविवार को मौना सांढ़ा में स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन शिमला के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जय प्रकाश सिंह, मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता, अभास सचिव रमेश कुमार सिंह, कृष्ण कुमार शर्मा, डॉ एके सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया. आइजी ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि मानव सेवा और प्रकृति की सेवा से बड़ी कोई पूजा या धर्म कर्म नहीं. संस्था के सचिव ने अब तक किए गए प्रयासों की चर्चा करते हुए बताया कि यह अभियान पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड के सहयोग से चलाया जा रहा है. इस अवसर पर प्रमोद कुमार सिंह, वकील, सुनील त्यागी, रितेश कुमार सिंह, मनीष कुमार, किरण कुमारी सिंह, संतोषी देवी, संजय कुमार सिंह, प्रेम प्रकाश पटेल ने कार्यक्रम में सहयोग किया. शिविर में मुख्य रूप से शुगर, लिबर समस्या, कब्ज, कमर दर्द, कमजोरी एवं अन्य रोगों का चिकित्सा किया गया. कुल 65 लोगों की चिकित्सा एवं निःशुल्क दवा दिया गया. संस्था के सचिव ने आगत अतिथियों का स्वागत किया एवं अध्यक्ष डॉ रामजी तिवारी ने धन्यबाद ज्ञापन किया.
संबंधित खबर
और खबरें