Saran News : छपरा सदर अस्पताल में कई मशीनें खराब, प्रभावित हो रही जांच
Saran News : सदर अस्पताल में इन दिनों मरीजों की भारी भीड़ उमड़ रही है. अस्पताल प्रशासन स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने का प्रयास तो कर रहा है, लेकिन जांच केंद्र की 84 में से 10 प्रमुख जांच सेवाएं पिछले कई दिनों से पूरी तरह बाधित हैं.
By ALOK KUMAR | June 26, 2025 8:58 PM
छपरा. सदर अस्पताल में इन दिनों मरीजों की भारी भीड़ उमड़ रही है. अस्पताल प्रशासन स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने का प्रयास तो कर रहा है, लेकिन जांच केंद्र की 84 में से 10 प्रमुख जांच सेवाएं पिछले कई दिनों से पूरी तरह बाधित हैं, जिससे इलाज के लिए आए मरीजों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
छोटी मशीनों पर बढ़ा दबाव, मरीज हो रहे परेशान
मुख्य मशीन के खराब होने के कारण अब छोटी मशीनों पर अत्यधिक दबाव बढ़ गया है. इससे जांच की प्रक्रिया धीमी हो गयी है और मरीजों को समय पर रिपोर्ट नहीं मिल पा रही है. अस्पताल प्रबंधन ने मशीन की मरम्मत के लिए पटना से टेक्नीशियन बुलाया था. मशीन कुछ समय के लिए ठीक भी हुई, लेकिन दोबारा खराब हो गयी.
निजी लैब का सहारा ले रहे मरीज
शुगर जांच में भी आ रही परेशानी
उक्त मशीन से शुगर की जांच भी की जाती थी. मशीन के खराब होने से अब यह जांच भी प्रभावित हो रही है. फिलहाल मरीजों की जांच ग्लूकोमीटर और छोटी मशीनों से की जा रही है, लेकिन इससे सुबह खाली पेट आने वाले मरीजों को दिक्कत हो रही है. पहले उन्हें समय पर जांच सुविधा मिल जाती थी. इस संबंध में पूछे जाने पर अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि मशीन की खराबी की सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है. उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही मशीन की मरम्मत कर जांच सेवाएं बहाल कर दी जायेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .