saran news. मजदूर दिवस को स्टेशन मास्टरों ने ब्लैक डे के रूप में मनाया

प्रमुख मांगों में इआइ रोस्टर प्रणाली को खत्म करना और सभी स्टेशन मास्टर कार्यालयों में एयर कंडीशनर की सुविधा उपलब्ध कराना शामिल है

By Shashi Kant Kumar | May 2, 2025 10:14 PM
an image

छपरा. अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर जहां देशभर में श्रमिकों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे थे. वहीं, छपरा जंक्शन पर स्टेशन मास्टरों ने इसे ब्लैक डे के रूप में मनाकर अपनी नाराजगी जाहिर की. स्टेशन मास्टरों ने काली पट्टियां बांधकर और विरोध कार्ड लगाकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. स्टेशन मास्टर बी.के. साहू, सुधाकर कुमार सहित अन्य कर्मचारियों ने बताया कि उनकी प्रमुख मांगों में इआइ रोस्टर प्रणाली को खत्म करना और सभी स्टेशन मास्टर कार्यालयों में एयर कंडीशनर की सुविधा उपलब्ध कराना शामिल है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में लागू इआइ रोस्टर के तहत स्टेशन मास्टरों को लगातार 12-12 घंटे की ड्यूटी करनी पड़ रही है, जिससे न केवल कर्मचारियों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है. बल्कि, कार्य के प्रति मनोबल भी टूट रहा है. कर्मचारियों का कहना है कि यह व्यवस्था अमानवीय है और इसे तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाना चाहिए. प्रदर्शन कर रहे स्टेशन मास्टरों ने यह भी कहा कि भीषण गर्मी मे स्टेशन मास्टर कार्यालयों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. जिससे कार्य करना अत्यंत कठिन हो गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version