विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला में परंपरा के साथ-साथ आधुनिकता का दिखेगा समावेश, 32 दिनों तक चलेगा, जानें कैसी होगी तैयारी…

Sonpur Mela 2024: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला के आयोजन को लेकर शनिवार को सोनपुर अनुमंडल मुख्यालय सभागार में स्थानीय जनप्रतिनिधियो, प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं स्थानीय गणमान्य लोगों की मौजूदगी में डीएम और एसपी ने बैठक की. हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 13 नवंबर से 14 दिसंबर तक यानी इस वर्ष भी 32 दिनो तक चलेगा.

By Abhinandan Pandey | September 15, 2024 11:34 AM
an image

Sonpur Mela 2024: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला के आयोजन को लेकर शनिवार को सोनपुर अनुमंडल मुख्यालय सभागार में स्थानीय जनप्रतिनिधियो, प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं स्थानीय गण्यमान्य लोगों की मौजूदगी में डीएम और एसपी ने बैठक की. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष मेला में परंपरा के साथ-साथ आधुनिकता का समावेश किया जायेगा.

हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 13 नवंबर से 14 दिसंबर तक यानी इस वर्ष भी 32 दिनो तक चलेगा. जिला पदाधिकारी ने कहा कि मेला में बेहतर तरीके से क्या हो सकता है. इस पर आप लोगों की राय और सुझाव आवश्यक है.

मेला सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं

मेला की यह दूसरी बैठक में मेला के मूल स्वरूप को पकड़े हुए आधुनिक रूप देने पर भी विचार किया गया. मेला मनोरंजन का सिर्फ साधन नहीं हो, इस पर भी ध्यान दिया जा रहा है. बैठक मे सड़कों एवं स्ट्रीट लाइटों की मेला से पूर्व मरम्मति कराने, सोनपुर में स्थायी सीसीटीवी, पर्यटकों के विश्राम हेतु टेंट सिटी का निर्माण, नजदीक के जिलों से मेला स्पेशल बस सेवा आदि जैसे सुझाव दिये गये.

घुड़दौड़ जैसे पारंपरिक खेलों को शुरू करने का अनुरोध

इस बैठक में घुड़दौड़ जैसे पुराने पारंपरिक आयोजन को पुनः शुरू कराने का अनुरोध किया गया. मेले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने, स्थायी शौचालयों की मरम्मति तथा गुणवत्तापूर्ण अस्थायी शौचालयों के निर्माण की आवश्यकता बतायी गयी. लेज़र एंड साउंड शो के आयोजन का भी सुझाव दिया गया. ऐतिहासिक सोनपुर मेले पर आधारित डाक टिकट जारी करने हेतु भी प्रयास किया जायेगा.

Also Read: आईएएस संजीव हंस आय से अधिक संपत्ति मामले में जाएंगे जेल? राज्य सरकार ने कार्रवाई करने की दी अनुमति…

मंदिर आरती का होगा लाइव प्रसारण

मंदिर आरती का लाइव प्रसारण की व्यवस्था मुख्य मंच से हो. कम्युनिटी पुलिसिंग को कारगर तरीके से सुनिश्चित किया जाय. जिला प्रशासन, सारण पर्यटन विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर सोनपुर मेला के उद्घाटन एवं समापन समारोह में मुख्य अतिथि को आमंत्रित करने हेतु अनुरोध करेगा. भविष्य की योजना के बारे में चर्चा करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि एनएच पर एक भव्य गेट का निर्माण कर वहीं से ही मेला क्षेत्र के लिये 80 फिट चौड़ी सड़क के निर्माण हेतु प्रयास किया जा रहा है.

कार्तिक पूर्णिमा में स्नान के दौरान शौचालय और चेंजिंग रूम की होगी व्यवस्था

मेला क्षेत्र को स्थायी रूप से विकसित करने हेतु भी प्रयास किया जा रहा है. डीएम ने कहा कि बैठक में प्राप्त सभी सुझावों पर गंभीरता से विचार कर अमल योग्य सभी सुझावों का क्रियान्वयन किया जायेगा. इसके साथ ही मेला परिसर में साफ-सफाई, भोजन व्यवस्था और टेंट पंडाल के लिए भी अलग-अलग टेंडर जारी किये जायेंगे. कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान शौचालय और चेंजिंग रूम की व्यवस्था रहेगी.

Also Read: त्योहारों से पहले रसोई का बिगड़ा बजट, बिहार में सरसों तेल और रिफाइंड की कीमत में भारी उछाल

नए एडवेंचर स्पोर्ट्स भी मेले का होंगे हिस्सा, पुस्तक मेला का भी आयोजन

इस साल फुटबॉल और क्रिकेट के साथ-साथ नये एडवेंचर स्पोर्ट्स भी मेले का हिस्सा होंगे. इसके अलावे प्रसिद्ध हस्तियों का टॉक शो भी आयोजित किया जायेगा. पुस्तक मेला के आयोजन हेतु भी प्रयास किया जायेगा. मेले का प्रचार-प्रसार पूरे जोर-शोर से किया जायेगा. स्थानीय इलाकों में माइकिंग की जायेगी. मेला क्षेत्र के प्रवेश के सभी मार्गों पर होर्डिंग लगाये जायेंगे. मेले में आयोजित दैनिक कार्यक्रमों को लोगों तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग किया जायेगा. मेला को वृहत स्वरूप प्रदान करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पार्टनर के साझेदारी हेतु प्रयास किया जा रहा है.

पुलिस अधिकारी सिविल ड्रेस में शरारती तत्वों पर रखेंगे नजर

मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. पुलिस जगह-जगह हेल्प डेस्क बनायेगी. छेड़छाड़ के मामलों पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. पुलिस अधिकारी सिविल ड्रेस में शरारती तत्वों पर नजर रखेंगे. लोगों की सुविधा के लिए खोया-पाया काउंटर भी स्थापित किये जायेंगे. महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के अवसर पर भीड़ नियंत्रण हेतु दबाव बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. जहां समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. उचित आपातकालीन प्रवेश और निकास बिंदुओं की स्पष्ट रूप से पहचान की जायेगी और उचित तरीके से साइनेज लगाये जायेंगे.

देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे रवाना

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version