saran news : सोनपुर में 16 अगस्त को निकलेगी श्रीकृष्ण शोभायात्रा, 34 झांकियों से सजेगा नगर

saran news : श्रीकृष्ण चेतना जागरण समिति द्वारा राहर दियरा चौक स्थित दुखहरणी माता मंदिर प्रांगण में एक बैठक आयोजित की गयी

By CHANDRASHEKHAR SARAN | July 16, 2025 5:33 PM
an image

सोनपुर. श्रीकृष्ण चेतना जागरण समिति द्वारा राहर दियरा चौक स्थित दुखहरणी माता मंदिर प्रांगण में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में आगामी श्रीकृष्ण शोभायात्रा 2025 की रूपरेखा तय की गयी. इस बार यह भव्य शोभायात्रा 16 अगस्त 2025 को निकाली जायेगी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए समाजसेवी धर्मेंद्र यादव ने कहा कि शोभायात्रा को भव्यता देने हेतु सभी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. यह यात्रा न सिर्फ धार्मिक महत्व रखती है बल्कि यह सोनपुर की सांस्कृतिक पहचान भी बन चुकी है. यात्रा संयोजक डॉ अवधेश कुमार ने जानकारी दी कि इस बार शोभायात्रा में 34 झांकियों को शामिल किया जायेगा. पिछले वर्ष की तरह इस बार भी यात्रा पूरी तरह अनुशासित, सुसज्जित और भव्य होगी. यात्रा के सचिव वैभव कुमार सिंह ने बताया कि शोभायात्रा की जानकारी देने और आमंत्रण देने हेतु समिति के सदस्य गांव-गांव जाकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. वहीं कोषाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि पिछली बार यह पहली यात्रा थी, जिस कारण आर्थिक कठिनाई हुई थी, लेकिन इस बार लोग तन, मन और धन से सहयोग कर रहे हैं. इस बार शोभायात्रा राहर दियरा चौक से प्रारंभ होकर हरिहरनाथ मंदिर, गजग्राह चौक, रजिस्ट्री बाजार, स्टेशन गेट, गोला बाजार, लालू यादव चौक, महारानी चौक भरपुरा, शिव मंदिर शाहपुर, नेहलनाथ मंदिर जैतीया, कृष्ण मंदिर, राहर दियरा चौक से होकर गुजरेगी.

कलाकारों की भर्ती शुरू, बच्चों-युवाओं को जोड़ने पर जोर

समिति सदस्य रूपेश कुमार ने कहा कि इस बार झांकियों के लिए लगभग 100 कलाकारों की आवश्यकता है. इसके लिए 10 वर्ष से ऊपर के बच्चों और युवाओं को कलाकार के रूप में जोड़ने का अभियान चलाया जा रहा है.इस बैठक में संजय कुमार, अश्विन कुमार, अरुण कुमार, गौरव कुमार समेत समिति के दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे और अपनी सक्रिय सहभागिता दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version