छपरा. एसपी डॉ कुमार आशीष ने लंबित कांडों के निष्पादन में लापरवाही बरतने वाले जिले के 98 पुलिस पदाधिकारियों के वेतन पर रोक लगा दी है.
18 पुलिस पदाधिकारी हुए पुरस्कृत
एसपी ने बताया कि कई ऐसे पुलिस पदाधिकारी हैं, जिन्होंने निर्धारित समय के भीतर कांडों का त्वरित निष्पादन किया है. ऐसे 18 पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत भी किया गया. इनके द्वारा 10 या 10 से अधिक कांडों का निष्पादन किया गया है, जो काफी सराहनीय है. पुरस्कृत होने वाले पुलिस पदाधिकारियों में पुअनि निरंजन कुमार बनियापुर थाना, सफी अहमद खान बनियापुर थाना, अक्षय चौबे दरियापुर थाना, मनोज उरांव दरियापुर थाना, दिनेश्वर कुमार दरियापुर थाना, विपुल कुमार मांझी, प्रमोद कुमार परसा थाना, रामाशिष सिंह मढ़ौरा थाना, सविता कुमार मढ़ौरा थाना, हरि नारायण साहु सोनपुर थाना, परवेज आलम सोनपुर थाना, लव कुमार द्विवेदी सोनपुर थाना, रौशन कुमार मशरख थाना, उपेंद्र प्रसाद यादव पानापुर थाना, उपेंद्र कुमार पानापुर थाना, सअनि विजेंद्र प्रसाद यादव गौरा थाना, शैलेंद्र कुमार गड़खा थाना, जितेंद्र कुमार मढ़ौरा थाना शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है