Saran News : छात्रों ने विवि प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन

आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) सारण के जिलाध्यक्ष सह वरिष्ठ छात्रनेता शेख नौशाद के नेतृत्व में जयप्रकाश विश्वविधालय छपरा के कैंपस में छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ आंदोलन किया. छात्रों को कहना था कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय में छात्रों के समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं है.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 2, 2025 10:28 PM
an image

छपरा

. आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) सारण के जिलाध्यक्ष सह वरिष्ठ छात्रनेता शेख नौशाद के नेतृत्व में जयप्रकाश विश्वविधालय छपरा के कैंपस में छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ आंदोलन किया. छात्रों को कहना था कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय में छात्रों के समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं है. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में सबसे ज्यादा व्यवस्था खराब है. परीक्षा नियंत्रक अशोक मिश्रा जब से परीक्षा विभाग का दायित्व संभाले है तब से और स्थिति खराब हो गयी है. परीक्षा नियंत्रक का व्यवहार छात्रों के प्रति अच्छा नहीं रहता है. आज भी प्रतिदिन हजारों छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी किये गये यूजी एवं पीजी के त्रुटिपूर्ण रिजल्ट सुधरवाने के लिए महाविद्यालय से विवि तक का चक्कर लगा रहे हैं. छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए शेख नौशाद ने विश्वविद्यालय के कुलसचिव से मिलकर छात्रहित में 23 सूत्री मांग रखी. विवि के पदाधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि छात्रों की सभी मांगे जायज है. बहुत जल्द इस पर काम किया जायेगा. इस अवसर पर आजाद समाज पार्टी के छात्रनेता कादिर हुसैन, इम्तियाज उर्फ गुड्डू खान, युवनेता वीर आदित्य, जाहिद जिलानी उर्फ बाबा, कुंदन कुमार, अंजली कुमार, निधि कुमारी, स्नेहा कुमारी, रोहित कुमार रजक, हिमांशु पांडेय ,रोहित कुमार, मनोहर राम, मो शमी, शाहरीन अंसारी, तैयब अली, अरमान अली, सुलेखा कुमारी आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version