Home बिहार सारण Saran News : नैनी में वृद्ध की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Saran News : नैनी में वृद्ध की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

0
Saran News : नैनी में वृद्ध की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

छपरा. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नैनी गांव में शुक्रवार देर रात एक 65 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी. मृतक की पहचान मदन प्रसाद यादव, पिता बालेश्वर राय, निवासी नैनी गांव के रूप में हुई है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि पूर्व से चल रहे भूमि विवाद को लेकर पट्टीदारों ने मिलकर मारपीट कर उनकी हत्या कर दी.

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मदन प्रसाद शुक्रवार रात खाना खाने के बाद घर के बरामदे में सोने चले गये थे. कुछ देर बाद जब परिवार वालों ने उन्हें देखा तो उनके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे और वे मृत अवस्था में पड़े थे. यह देख परिवार में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. देर रात करीब दो बजे पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी, जबकि परिजन अंतिम संस्कार की तैयारियों में लगे हुए थे.

वर्षों पुराना था भूमि विवाद

परिजनों के अनुसार, मृतक मदन यादव का गांव के पट्टीदारों से वर्षों से भूमि विवाद चला आ रहा था. इसी वजह से वह अपने परिवार के साथ भगवान बाजार थाना क्षेत्र के मासूमगंज मोहल्ले में रह रहे थे. शुक्रवार की सुबह उन्हें जानकारी मिली कि गांव में एक बार फिर जमीन को लेकर विवाद हुआ है. इस सूचना के बाद वे गांव पहुंचे, जहां कथित रूप से पट्टीदारों ने उन पर हमला कर दिया. हालांकि पुलिस ने मामले में सतर्कता बरतते हुए अभी मौत के कारण को स्पष्ट नहीं बताया है. प्रारंभिक बयान में पुलिस ने हार्ट अटैक से मौत की संभावना भी जतायी है. अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी. फिलहाल, पुलिस घटनास्थल से साक्ष्य जुटा रही है और परिजनों के आरोपों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. घटना को लेकर गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version