तरैया. सीवान के जसौली में प्रधानमंत्री के सभा को लेकर तरैया बस स्टैंड शुक्रवार को वीरान पड़ी रही. वहीं तरैया बस स्टैंड से छपरा, पटना, मुजफ्फरपुर, सिवान, गोपालगंज जाने वाले यात्री परेशान रहे. पीएम के सभा को लेकर एक दिन पूर्व से ही सभी यात्री बसें व अन्य सवारी गाड़ियों के चालक रैली व सभा जाने को लेकर अपने-अपने गंतव्य को निकल चुके थे. इधर शुक्रवार की सुबह तरैया बस स्टैंड वीरान पड़ी रही. वहीं कुछ टेम्पू व टोटो वाले 200 रुपये प्रति पैसेंजर के हिसाब से किराया लेकर कुछ पैसेंजर को जिनको छपरा से ट्रेन पकड़ कर दिल्ली व कोलकाता जाना था उनको पहुंचाने को निकले. पीएम की सभा को लेकर तरैया – मढ़ौरा, तरैया-मसरख एसएच 73 व तरैया-अमनौर एसएच 104 को जाम से निजात दिलाने के लिए तरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह व सीओ पंकज कुमार सिंह दलबल के साथ चौक-चौराहों तथा थाना क्षेत्र के सीमा तक चौकसी करते रहे. शुक्रवार की अहले सुबह से ही तरैया के रास्ते पटना से मंत्रियों व नेताओं के काफिले निकलने लगी थी. मंत्रियों व नेताओं के काफिले जाम में न फंसे इसको लेकर तरैया प्रशासन काफी चौकस रही.
संबंधित खबर
और खबरें