Home बिहार सारण Saran News : मध्य विद्यालय निजामचक की शिक्षिका अंजली बनीं टीचर ऑफ द मंथ

Saran News : मध्य विद्यालय निजामचक की शिक्षिका अंजली बनीं टीचर ऑफ द मंथ

0
Saran News : मध्य विद्यालय निजामचक की शिक्षिका अंजली बनीं टीचर ऑफ द मंथ

दिघवारा. अंचल के मध्य विद्यालय, निजामचक की नियोजित शिक्षिका अंजली कुमारी को मई 2025 के लिए टीचर ऑफ द मंथ सम्मान से नवाजा गया है. उन्हें यह सम्मान शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर दिया. शिक्षिका अंजली कुमारी को यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में उनके नवाचार, परिश्रम और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए मिला है. वह पढ़ाई को रोचक और व्यावहारिक बनाने के लिए समूह चर्चा, परियोजना आधारित शिक्षण, और ऑडियो-विजुअल सामग्री का प्रयोग करती हैं. इससे बच्चों में न केवल पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ी है, बल्कि उनकी समझ और आत्मविश्वास में भी उल्लेखनीय सुधार हुआ है. अंजली कुमारी को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए पहले भी कई संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है. वह विद्यालय में विभिन्न दिवसों को भी बच्चों के साथ विशेष रूप से मनाती हैं, जिससे छात्रों में सामाजिक और सांस्कृतिक समझ विकसित होती है. सम्मान मिलने पर अंजली कुमारी ने कहा कि सम्मान मिलने से आत्मविश्वास बढ़ता है और और भी समर्पित होकर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है. टीचर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड पाकर सुखद अनुभूति हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version