Home बिहार सारण Saran News : परसा में दिनदहाड़े शिक्षक की गोली मारकर हत्या, चालक घायल

Saran News : परसा में दिनदहाड़े शिक्षक की गोली मारकर हत्या, चालक घायल

0
Saran News : परसा में दिनदहाड़े शिक्षक की गोली मारकर हत्या, चालक घायल

बिसाही गांव में अज्ञात नकाबपोश अपराधियों ने दिया घटना को अंजामवर्चस्व की लड़ाई में हत्या की आशंका, घटनास्थल से हथियार व कारतूस बरामद

नोट: फोटो नंबर 13 सीएचपी 15 है कैप्सन होगा-मृतक संतोष राय का फाइल फोटो

नोट: फोटो नंबर 13 सीएचपी 16 है कैप्सन होगा-घटनास्थल गिरा गोली का खोखा

नोट: फोटो नंबर 13 सीएचपी 17 है कैप्सन होगा-घायल चालक कांग्रेस राय

नोट: फोटो नंबर13 सीएचपी 18 है कैप्सन होगा-मृतक के रोते-बिलखते परिजन

नोट: फोटो नंबर 13 सीएचपी 19 है कैप्सन होगा-गाड़ी पर चली गोली

नोट: फोटो नंबर13 सीएचपी 20 है कैप्सन होगा-मृतक के परिजन से घटना की जानकारी लेते एसपी आशीष कुमार

प्रतिनिधि, दरियापुर/परसा. थाना क्षेत्र के बिसाही गांव में मंगलवार की सुबह अज्ञात नकाबपोश अपराधियों ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष राय 42 वर्ष की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हमले में उनका कार चालक परमा राय का 36 वर्षीय पुत्र कांग्रेस राय गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गयी और लोग दहशत में आ गये. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को परसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया, लेकिन संतोष राय ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. पुलिस के अनुसार मृतक संतोष राय परसा थाना क्षेत्र के बिक्रमा राय के पुत्र थे और अपने गांव के ही विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में कार्यरत थे.

बताया जा रहा है कि संतोष राय की पोझी गांव में एक ईंट भट्ठा है. मंगलवार सुबह वे कार से वहीं गये थे और लौटते समय जैसे ही अपने घर के पास पहुंचे, दो नकाबपोश बाइक सवारों ने उनकी गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. घटना के बाद पुलिस ने मौके से एक कट्टा, चार खोखा और तीन कारतूस बरामद किये हैं.

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस के अनुसार यह हत्या वर्चस्व की लड़ाई का नतीजा हो सकती है. बताया जा रहा है कि परसा में अवैध रूप से स्टैंड वसूली को लेकर संतोष राय के समर्थकों और कुछ अन्य दबंगों के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा था. कुछ माह पूर्व इसको लेकर झड़प भी हो चुकी थी. आशंका जतायी जा रही है कि उसी विवाद का परिणाम यह हत्या हो सकती है. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी डॉ आशीष कुमार, सोनपुर एसडीपीओ और एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची. एफएसएल टीम ने मौके से सबूत जुटाये. एसपी ने परसा और दरियापुर थाना पुलिस को स्थिति नियंत्रित रखने के निर्देश दिये और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया.

मृतक शिक्षक का रहा है आपराधिक इतिहास, कुख्यात जेपी राय का है भतीजा

मृतक संतोष राय कुख्यात अपराधी जेपी राय का भतीजा था. वर्ष 2004 में जेपी राय की एसटीएफ द्वारा मुठभेड़ में मौत के बाद संतोष ने भी अपराध की दुनिया में कदम रखा था. हालांकि बाद में नौकरी लगने के बाद वह सामान्य जीवन में लौट आया था. उस पर परसा, डेरनी और मकेर थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें से कुछ में वह जमानत पर था.

घर में मचा कोहराम, मां और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल

घटना के बाद घर में मातम पसर गया. मां गोविंदा देवी, पत्नी अनिता देवी, पुत्र अमन कुमार व निशु कुमार और पुत्री अंजलि कुमारी बेसुध हैं. छोटा भाई शैलेश कुमार समेत अन्य परिजन भी गहरे सदमे में हैं. ग्रामीणों में भी घटना को लेकर भारी आक्रोश और दुख व्याप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version