Home बिहार सारण Saran News : अपनी मांगों को लेकर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

Saran News : अपनी मांगों को लेकर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

0
Saran News : अपनी मांगों को लेकर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

मढ़ौरा. स्थानीय पंडित जवाहरलाल नेहरु कॉलेज मढ़ौरा के परिसर में शिक्षकों और शिक्षेत्तर कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना दिया. शनिवार को कॉलेज परिसर में प्रभारी प्राचार्य उदय शंकर चौबे के नेतृत्व में लगभग एक दर्जन कॉलेजकर्मियों ने धरना में हिस्सा लिया. कॉलेज कर्मियों की प्रमुख मांगो में लंबित अनुदान की एक मुश्त भुगतान, अनुदान नहीं वेतनमान और पेंशन की मांगे शामिल हैं. मालूम हो कि वित रहित स्कूल–कॉलेज के लिए सरकार ने 2008 में अनुदान योजना से लाभान्वित किया. लेकिन गत कई वर्षो से कई वित्त रहित कॉलेज में कर्मियों के अनुदान नहीं मिला हैं, जिससे सभी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. इस मौके पर पूर्व प्राचार्य निशु नारायण सिंह, अभय कुमार चंदेल, दीपक कुमार सिंह, विवेक बिहारी सिंह, हरि किशोर ओझा, अभय कुमार, संजय सिंह, रामबाबू सिंह, पवन कुमार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version