saran news : आपात स्थिति से निबटने के लिए दुर्घटना यान का हुआ निरीक्षण

saran news : अधिकारियों ने छपरा जंक्शन पर आपात स्थिति से निबटने की तैयारी का लिया जायजा

By SHAILESH KUMAR | April 28, 2025 9:18 PM
feature

छपरा. छपरा जंक्शन पर सोमवार को रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष निरीक्षण अभियान चलाया गया. इस दौरान पूर्वोत्तर रेलवे के डिवीजन सेफ्टी ऑफिसर वीरेंद्र पाल और सीनियर डीएमइ अनुभव पाठक ने दुर्घटना यान का बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने दुर्घटना यान में उपलब्ध राहत और बचाव उपकरण, मेडिकल किट, हाइड्रोलिक कटर, जैक, स्ट्रेचर, फर्स्ट एड बॉक्स सहित अन्य आपातकालीन उपकरणों की कार्यक्षमता की गहन जांच की. अधिकारियों ने दुर्घटना के समय त्वरित राहत कार्य कैसे संचालित किये जाये, इस पर उपस्थित कर्मचारियों को दिशा-निर्देश भी दिया. दुर्घटना यान का विशेष महत्व रेलवे संचालन में है. यह यान दुर्घटना के समय घटनास्थल पर तेजी से पहुंचकर फंसे यात्रियों को निकालने, घायलों को प्राथमिक उपचार देने और ट्रैक को जल्द से जल्द क्लियर करने के लिए पूरी तरह सुविधाओं से लैस होता है. निरीक्षण के दौरान छपरा जंक्शन पर एक रेलवे कोच को डेमोंस्ट्रेशन के लिए तैयार किया गया था, जिसमें वास्तविक परिस्थितियों में उपकरणों के उपयोग का प्रदर्शन किया गया. इस डेमोस्ट्रेशन के माध्यम से कर्मचारियों को आपदा प्रबंधन की व्यावहारिक जानकारी दी गयी. डिवीजन सेफ्टी ऑफिसर वीरेंद्र पाल ने कहा कि रेलवे के लिए यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरी है. दुर्घटना जैसी आपात परिस्थितियों से निबटने के लिए सतर्कता और तत्परता जरूरी है. इसी क्रम में समय-समय पर इस प्रकार के निरीक्षण और मॉकड्रिल किये जाते हैं. इस दौरान स्टेशन अधीक्षक राजन कुमार, सीडीओ अजीत कुमार आदि मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version