
सोनपुर. सोनपुर में विधायक डॉ रामानुज प्रसाद के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकाला, जो गजग्राह चौक से सोनपुर स्टेशन, गोला बाजार होते हुए दूधैला मोड़ तक पहुंचा. विरोध मार्च के दौरान विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण एक सुनियोजित साजिश है, जिसके तहत दलित, अति पिछड़ा और अल्पसंख्यक वर्ग के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि यदि यह प्रक्रिया नहीं रोकी गई तो करोड़ों लोग अपने मताधिकार से वंचित हो सकते हैं. मार्च में साधु यादव, जितेंद्र सिंह, पंकज सिंह, मनोज कुमार यादव, रमेश राय, राजकुमार राय, रविन्द्र चौरसिया, अशोक शर्मा, अखिलेश राय, गोविंद राय, सुरेंद्र साह सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे.मकेर में भी सड़कों पर उतरे महागठबंधन कार्यकर्ता, बाजार रहा बंद
मकेर संवाददाता के अनुसार, बंद के समर्थन में महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने पोस्ट ऑफिस चौक से मकेर बाजार तक झंडा लेकर पैदल मार्च किया. इस दौरान बाजार के अधिकांश दुकानदारों ने स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद कर समर्थन जताया. महावीर चौक पर कार्यकर्ताओं ने त्रिपाल बिछाकर सड़क जाम किया और सरकार व चुनाव आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान राजद प्रखंड अध्यक्ष सुनील राय, कांग्रेस अध्यक्ष मनोज मिश्रा, हरेन्द्र पासवान, दिनानाथ राय, बिरेन्द्र राय, प्रभुनाथ राय, मोहम्मद सहनवाज, जितेंद्र राय, मुन्ना कुमार, गुड्डू कुमार आदि प्रमुख थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है