Saran News : रसूलपुर में दो शराब धंधेबाजों के घर को प्रशासन ने किया सील

Saran News : शराबबंदी के उल्लंघन को लेकर पुलिस-प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को रसूलपुर क्षेत्र के दो शराब धंधेबाजों के घर सील कर दिये.

By ALOK KUMAR | June 24, 2025 9:36 PM

रसूलपुर/एकमा. शराबबंदी के उल्लंघन को लेकर पुलिस-प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को रसूलपुर क्षेत्र के दो शराब धंधेबाजों के घर सील कर दिये. इस कार्रवाई से क्षेत्र में शराब धंधेबाजों के बीच अफरातफरी मच गयी है. जानकारी के अनुसार, अनुमंडल दंडाधिकारी सदर, छपरा के आदेशानुसार पुलिस ने रसूलपुर थाना कांड संख्या 191/24 के आरोपित उत्तम सिंह, पिता स्व राजेंद्र सिंह, निवासी अतरसन गांव जिसका भारती कलेक्शन (रसूलपुर चट्टी) सील किया गया. इसके अलावा कांड संख्या 43/25 के आरोपित सुभाष सिंह, पिता बालदेव सिंह, निवासी बंशी छपरा जिसका आवास सील किया गया. पुलिस के अनुसार दो अक्टूबर 2024 को भारती कलेक्शन से 180 एमएल की फ्रूटी पैक शराब के छह पीस बरामद हुए थे. इसके अलावा आठ मार्च 2025 को बंशी छपरा में सुभाष सिंह के घर से 27 लीटर देसी व विदेशी शराब जब्त की गयी थी. सीलिंग की इस कार्रवाई में एकमा सीओ राहुल शंकर बतौर दंडाधिकारी उपस्थित रहे. इसके अतिरिक्त थानाध्यक्ष प्रभात कुमार, अपर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार और एसआई रणधीर कुमार की टीम भी मौजूद थी. पुलिस की इस कार्रवाई की खबर मिलते ही क्षेत्र के कई शराब धंधेबाज अंडरग्राउंड हो गये हैं. वहीं थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि अवैध शराब धंधेबाजों के खिलाफ अभियान तेज किया गया है. आने वाले दिनों में कई और घर सील किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article