Saran News : टेंपो पलटने से एएसआइ गंभीर रूप से घायल

Saran News :तरैया थाना के एएसआइ असमन महतो सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये .

By ALOK KUMAR | May 14, 2025 9:54 PM
an image

तरैया. तरैया थाना के एएसआइ असमन महतो सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. वे एक अपहृता को न्यायालय में बयान कराने के लिए टेंपो से लेकर छपरा जा रहे थे. उनके साथ चौकीदार व अपहृता के परिजन भी मौजूद थे. घटना सोमवार को मढ़ौरा-छपरा मुख्य मार्ग पर दयालपुर नहर पुल के पास घटी, जब टेंपो अनियंत्रित होकर ट्रैफिक संकेत बोर्ड से टकरा कर पलट गया. इस दुर्घटना में एएसआइ को गंभीर चोटें आईं, जबकि अपहृता, परिजन और चौकीदार को हल्की चोटें लगी हैं. सूचना मिलते ही मढ़ौरा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल एएसआइ को इलाज के लिए मढ़ौरा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद तरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह एवं एएसआइ अप्पू कुमार भी अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों से स्थिति की जानकारी ली. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एएसआइ की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल, छपरा रेफर कर दिया जहां उनका इलाज जारी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version