Home बिहार सारण Saran News : अरदेवा-जिमदाहा नारायणी तट पर श्री शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ

Saran News : अरदेवा-जिमदाहा नारायणी तट पर श्री शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ

0
Saran News : अरदेवा-जिमदाहा नारायणी तट पर श्री शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ

तरैया. प्रखंड के माधोपुर पंचायत के अरदेवा-जिमदाहा गंडक नदी नारायणी तट संत श्री नारद बाबा के आश्रम दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ के दूसरे दिन शुक्रवार को पंचांग पूजन व मंडप पूजन प्रवेश के साथ पूजा अर्चना प्रारंभ हुआ. बनारस से आये यज्ञाचार्य बुद्धि सागर मिश्रा व अन्य आचार्यों के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ शुरू हुआ. यज्ञ के शुभारंभ होते ही पूजा अर्चना के लिए स्थानीय श्रद्धालुओं की भीड़ संत नारदजी महाराज के कुटिया व यज्ञमंडप में जुटने लगी है. यज्ञ समिति के सदस्यों ने बताया कि 28 जून को अरणी मंथन से यज्ञमंडप में अग्निदेव प्रकट होंगे. 29 जून से तीन जुलाई तक नित्य दैनिक पूजन तथा चार जुलाई को यज्ञ का पूर्णाहुति एवं महाप्रसाद भंडारा का आयोजन किया गया है. यज्ञ का संचालन संत शिरोमणि श्री नारद जी महाराज कर रहे है. पंचांग पूजन व मंडप प्रवेश पूजन के मौके पर पंकज बाबा, तरैया पूर्वी भाग के जिप सदस्य हरि शंकर सिंह, माधोपुर मुखिया सह जदयू नेता सुशील कुमार सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह विक्कु, पैक्स अध्यक्ष राहुल सिंह,अरुण सिंह,दीपक कुमार व अन्य श्रद्धालु भक्तिभाव के साथ उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version