Saran News : प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत मिला पक्का घर, खुश हुए लाभार्थी
Saran News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सारण प्रमंडल के सिवान आगमन के ऐतिहासिक अवसर पर छपरा नगर निगम के 91 बेघर परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत पक्का घर मिला.
By ALOK KUMAR | June 20, 2025 10:05 PM
छपरा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सारण प्रमंडल के सिवान आगमन के ऐतिहासिक अवसर पर छपरा नगर निगम के 91 बेघर परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत पक्का घर मिला. शुक्रवार को उप महापौर रागिनी कुमारी एवं नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय ने लाभुकों को सांकेतिक चाबी सौंपकर गृह प्रवेश कराया. कल तक जिनके सिर पर छत नहीं थी, आज उनके चेहरे पर घर मिलने की खुशी साफ झलक रही थी. प्रधानमंत्री की उपस्थिति में सिवान से कुल 6684 लाभुकों का सांकेतिक रूप से गृह प्रवेश कराया गया, जिनमें छपरा नगर निगम क्षेत्र के 91 लाभुक भी शामिल हैं. इन सभी को दो-दो लाख रुपये की सहायता चार किस्तों में दी गयी है.
इन लाभुकों को मिली सांकेतिक चाबी
गृह प्रवेश समारोह के दौरान वार्ड संख्या 2 से रिंकी देवी व सीता देवी, वार्ड 35 से रेखा देवी, तथा वार्ड 41 से कमल राय व अनीता देवी को सांकेतिक चाबी देकर उनके नए आवास में प्रवेश कराया गया. लाभुकों ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब हमारे भी सपनों का घर बन पाया है. इस अवसर पर कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से उप महापौर रागिनी कुमारी, नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय, उप नगर आयुक्त सुनील कुमार, नगर प्रबंधक वेद प्रकाश वर्णवाल, नगर मिशन प्रबंधक सुधीर कुमार हिमांशु, अभियंता शुभम, अंजन कुमार, सुनील कुमार, नसीम आरिफ के अलावा छोटी देवी, अनामिका कुमारी, रानी गुप्ता, मीणा देवी, सुशीला देवी, निशा सिंह, सीमा देवी, सुषमा देवी, मीरा देवी, श्वेता देवी, पिंकी देवी, बिमला देवी, दीपमाला कुमारी, वर्षा कुमारी, पूजा कुमारी और अन्य नगर निगम के कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .