डोरीगंज/छपरा. छपरा-पटना मुख्य मार्ग पर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शेरपुर गेट के पास स्थित 33 हजार केवीए क्षमता वाला हाईटेंशन विद्युत पोल पूरी तरह झुक चुका है. यह झुकाव इतना खतरनाक हो गया है कि यह कभी भी समीप की दुकानों या मुख्य सड़क पर गिर सकता है, जिससे भारी जानमाल की क्षति हो सकती है. पोल के नीचे बनी सीमेंटेड सड़क में भी दरारें साफ दिखायी दे रही हैं, जो संकेत दे रही हैं कि पोल की नींव अब कमजोर हो चुकी है. इसके बावजूद संबंधित विद्युत विभाग की चुप्पी और निष्क्रियता कई गंभीर सवाल खड़े कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें