saran news : भगवान बाजार वीआइपी लेन में अतिक्रमण कर बनाये गये मकान पर चलेगा बुल्डोजर

saran news : नगर आयुक्त ने कई बार दिया नोटिस, पर मकान मालिक नहीं जमा किये कागजात, नगर आयुक्त ने 23 जून की तिथि की निर्धारित, तैनात रहेंगे मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी

By SHAILESH KUMAR | June 9, 2025 8:58 PM
an image

छपरा. नगर निगम क्षेत्र के भगवान बाजार थाना क्षेत्र स्थित वीआइपी लेन में सरकारी जमीन अतिक्रमण कर बनाये गये मकान और शेड को नगर आयुक्त ने तोड़ने का आदेश दिया है. इसके लिए 23 जून की तिथि मुकर्रर की गयी है. नगर आयुक्त ने सदर एसडीओ को विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी तैनात करने का आग्रह किया है.

क्या है पूरा मामला

नगर आयुक्त ने एसडीओ सदर को पत्र लिखते हुए बताया है कि अतिक्रमणकारी चंद्रभूषण पांडेय, पिता-स्व नागेंद्र नाथ पांडेय, वार्ड नं-13, वीआइपी लेन भगवान बाजार द्वारा 17×08 फुट करकट शेड रूम एवं 03×100 फुट पक्का मकान बनाकर सरकारी भूमि को अतिक्रमण कर लिया गया है, जिसके संबंध में अतिक्रमणकारी को निगम कार्यालय ज्ञापांक -314, दिनांक 20.02.2025 के माध्यम से दिनांक 18.03.2025 को न्यायालय या कार्यालय में उपस्थित होकर साक्ष्य की मांग की गयी थी. परंतु, उक्त तिथि को अतिक्रमणकारी द्वारा न अपनी उपस्थिति दर्ज करायी गयी और न ही अपना पक्ष रखा गया. मसलन यह समझा गया कि अतिक्रमणकारी को इस संबंध में कुछ नहीं कहना है. पुनः अतिक्रमणकारी को निगम कार्यालय के ज्ञापांक-495, दिनांक-18.03.2025 के माध्यम से नगरपालिका अधिनियम की धारा 435(3) के अनुरूप उक्त अतिक्रमित भूखंड से अतिक्रमण हटाने के लिए संबंधित को नोटिस तामिला कराया गया कि नगर निकाय की उक्त गली से अतिक्रमण हटाकर तोड़कर दिनांक-30.05.2025 तक अनुपालन प्रतिवेदन दें, परंतु ऐसा नहीं किया गया.

मजिस्ट्रेट और पुलिस की होगी तैनाती

नगर आयुक्त के आदेश पर एसडीओ ने अतिक्रमित स्थल पर नगर निगम की गली से अतिक्रमण हटाने के लिए दिनांक-23.06.2025 की तिथि निर्धारित करते हुए स्थल पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने को कहा गया है. इस कार्य के लिए सुनील कुमार, उपनगर आयुक्त को मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है. उनके साथ पुलिस पदाधिकारी के रूप में पुअनि विद्यानंद ठाकुर को भगवान बाजार थाना एवं 1/4 सशस्त्र बल, 15 पुरुष लाठी बल एवं 10 महिला लाठी बल को उपस्थित रहने को कहा गया है. नगर आयुक्त ने आदेश देते हुए कहा है कि संबंधित प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी या पुलिस पदाधिकारी अतिक्रमण हटाने के दौरान स्थल पर शांति एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए संयुक्त रूप से सभी विधिगत समुचित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे.

भगवान बाजार थाना प्रभारी को भी मिले निर्देश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version