Saran News : मुख्य सचिव ने सारण की विकास योजनाओं का लिया लेखा-जोखा

Saran News : मुख्य सचिव की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की गयी.

By ALOK KUMAR | June 24, 2025 9:31 PM

छपरा. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की गयी. मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी अमन समीर और जिले के सभी पदाधिकारी से सभी योजनाओं को लेकर जानकारी ली और उनकी कार्य प्रगति को तेज करने का आदेश दिया.

मुख्य सचिव के साथ गृह विभाग,मंत्रिमंडल सचिवालय, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, खेल विभाग, खान एवं भू-तत्व विभाग,परिवहन विभाग, विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, वाणिज्यकर विभाग तथा कला संस्कृति एवं युवा विभाग के अपर मुख्य सचिव,प्रधान सचिव,सचिव भी थे जो जिले के संबंधित अधिकारियों से जानकारी ले रहे थे.

महिला संवाद और आंबेडकर समग्र सेवा अभियान की शिकायतों का करें निबटारा

मुख्य सचिव का फोकस सरकार की प्रमुख योजनाओं में महिला संवाद एवं डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत प्राप्त आकांक्षाओं या आवेदनों के तार्किक निष्पादन को लेकर था. पेंडिंग कार्यों को लेकर संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के तहत अभियान बसेरा, म्युटेशन एवं परिमार्जन से संबंधित मामलों का प्राथमिकता से निष्पादन सुनिश्चित कराने को कहा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article