Saran News : धर्मपुरा में 1.90 लाख की लागत से यात्री शेड का हुआ निर्माण

Saran News : बरेजा पंचायत अंतर्गत मांझी-बरौली मुख्य मार्ग पर धर्मपुरा गांव के समीप बने आकर्षक यात्री शेड का गुरुवार को उद्घाटन किया गया.

By ALOK KUMAR | June 26, 2025 9:18 PM
an image

मांझी. बरेजा पंचायत अंतर्गत मांझी-बरौली मुख्य मार्ग पर धर्मपुरा गांव के समीप बने आकर्षक यात्री शेड का गुरुवार को उद्घाटन किया गया. इसका उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह एवं पंचायत के मुखिया राजेश पांडेय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस यात्री शेड का निर्माण परिवहन विभाग की अनुशंसा पर 1,90,000 की लागत से कराया गया है. यह शेड न सिर्फ सुविधाजनक है, बल्कि अपनी आधुनिक डिज़ाइन के चलते गांव की तस्वीर को भी संवारने का कार्य कर रहा है. प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने कहा, अब विकास की परिभाषा केवल सड़कों और नालियों तक सीमित नहीं है, बल्कि गांवों को एक नई पहचान देने वाले कार्यों को भी प्राथमिकता दी जा रही है. उन्होंने कहा कि पहले इस प्रकार के यात्री शेड केवल शहरी क्षेत्रों में ही दिखाई देते थे, लेकिन अब गांवों में भी इस तरह की आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. कार्यालय सूत्रों के अनुसार, मांझी प्रखंड की दो पंचायतों में यात्री शेड बनाये जाने थे. इनमें घोरघट पंचायत के सलेमपुर में यात्री शेड का कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका है, जबकि धर्मपुरा में इसका विधिवत उद्घाटन हुआ. इस अवसर पर इ कमलेश यादव, अजय पांडेय, विजय शंकर शुक्ला, जय प्रकाश पांडेय सहित कई ग्रामीण और गणमान्य लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version