छपरा. अब सारण जिला के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को जिला मुख्यालय तक पहुंचने के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी. सोमवार को जिलाधिकारी अमन समीर ने बिंदटोलिया-खैरा सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए निर्माण एजेंसी को कार्य में तेजी लाने का आदेश दिया. यह सड़क पूरी तरह बन जाने के बाद बनियापुर, जलालपुर, मढ़ौरा, इसुआपुर और मशरख जैसे प्रखंडों के लोग सीधे छपरा बस स्टैंड और छपरा जंक्शन से जुड़ जायेंगे. साथ ही जंक्शन और नये बस स्टैंड पर उतरने वाले यात्रियों को भी छपरा शहर और फोरलेन से त्वरित संपर्क प्राप्त होगा. निरीक्षण के दौरान डीएम अमन समीर ने कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल छपरा को निर्देश दिया कि सड़क की चौड़ाई में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिये. उन्होंने कहा कि दोनों ओर भराई कर नियमानुसार अधिकतम चौड़ाई तक निर्माण कार्य कराया जाये तथा गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाये. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिला परिषद के अभियंताओं से समन्वय स्थापित कर नये बस स्टैंड की एंट्री और एग्जिट पॉइंट को ध्यान में रखकर चौड़ीकरण किया जाये. साथ ही बुडको के अभियंताओं के साथ मिलकर नाला निर्माण और उससे जुड़ी सड़क संरचना का समुचित तालमेल स्थापित करने को कहा गया. डीएम ने सदर अंचलाधिकारी को निर्देशित किया कि सड़क के दोनों किनारों से छोटे-बड़े अस्थाई अतिक्रमणों को अविलंब हटाया जाये. इसके लिए दो से तीन अमीनों की प्रतिनियुक्ति कर सड़क के शेष हिस्से की मापी करायी जाये. उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा किया जाये.
संबंधित खबर
और खबरें