Home बिहार सारण Saran News : नटवर बीरबल-नटवर गोपी गांव को जोड़ने वाले प्रवेश द्वार का हुआ उद्घाटन

Saran News : नटवर बीरबल-नटवर गोपी गांव को जोड़ने वाले प्रवेश द्वार का हुआ उद्घाटन

0
Saran News : नटवर बीरबल-नटवर गोपी गांव को जोड़ने वाले प्रवेश द्वार का हुआ उद्घाटन

मांझी. प्रखंड के मरहा पंचायत के नटवर बीरबल तथा नटवर गोपी गांव को जोड़ने वाले चौराहे पर बनाये गये प्रवेश द्वार का उदघाटन शनिवार को बीडीओ रंजीत कुमार सिंह के द्वारा किया गया. प्रवेश द्वार के निर्माण कर्ता मुखिया मुन्ना साह ने बताया कि इस प्रवेश द्वार के निर्माण में कुल साढ़े चार लाख रुपये का लागत खर्च आया है. मुखिया ने बताया कि इस प्रवेश द्वार के माध्यम से ही अब गांव, टोले व पंचायत की पहचान बनेगी. प्रवेश द्वार होने के कारण दर्जनों गांव के टोले में इस रास्ते आने जाने में लोगों को सहूलियत होगी. उन्होंने कहा कि पंचायत के लोगों की मांग पर पंचायत में और भी प्रवेश द्वार का निर्माण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि अब अंजान लोगों को गांव तक पहुंचने में किसी से पता पूछने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस अवसर पर बीडीओ ने बताया कि यह प्रवेश द्वार न केवल गांव की पहचान को बढ़ायेगा बल्कि गांव की सुंदरता में भी इजाफा करेगा. उन्होंने प्रवेश द्वार को गांव की पहचान और शोभा का प्रतीक बताया. इस अवसर पर चंदन कुमार यादव, सुरेंद्र यादव, प्रभु साह, ददन साह, प्रमोद साह, मुकेश साह, शंकर राय, छोटन साह, बबलू यादव, नागेन्द्र मिश्रा तथा सुदीश सिंह सहित बड़ी संख्या में पंचायत के लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version