छपरा. 16 जून से शुरू हो रही स्नातक सत्र 2023-27 थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में आयोजित कराने को लेकर विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. शुक्रवार की दोपहर तक सभी छात्रों का एडमिट कार्ड संबंधित कॉलेजों में भेज दिया गया था. हालांकि दोपहर में एडमिट कार्ड मिलने से उसका वितरण नहीं हो सका था. ऐसे में शनिवार को एडमिट कार्ड लेने के लिए कॉलेजों में भीड़ दिखी. गर्मी के कारण अधिकतर कॉलेजों में सुबह नौ बजे से ही एडमिट कार्ड बांटना शुरू कर दिया गया. इसके लिए दो से तीन काउंटर भी बनाया गया है. रविवार को भी एडमिट कार्ड वितरण के लिए कॉलेजों के कार्यालय खुले रहेंगे. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल सभी कॉलेजों के नोटिस बोर्ड पर पूर्व में ही प्रकाशित कर दिया गया है. इस परीक्षा में मेजर कोर्स, माइनर कोर्स, मल्टी डिसीप्लिनरी कोर्स, एबिलिटी एनहांसमेंट कोर्स तथा स्किल एनहांसमेंट कोर्स की परीक्षा होनी है. सीबीसीएस सिलेबस में अनिवार्य ऐच्छिक विषयों की भी परीक्षा होगी.
संबंधित खबर
और खबरें