Saran News : तकनीकी खराबी के कारण एक घंटे तक खड़ी रही सद्भावना एक्सप्रेस

Saran News : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-बलिया रेलखंड पर शनिवार को मांझी रेलवे हाल्ट और मांझी रेलवे स्टेशन के बीच सद्भावना एक्सप्रेस में चेन पुलिंग के बाद तकनीकी खराबी आ जाने के कारण ट्रेन लगभग एक घंटे तक खड़ी रही.

By ALOK KUMAR | May 10, 2025 10:03 PM
an image

मांझी. पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-बलिया रेलखंड पर शनिवार को मांझी रेलवे हाल्ट और मांझी रेलवे स्टेशन के बीच सद्भावना एक्सप्रेस में चेन पुलिंग के बाद तकनीकी खराबी आ जाने के कारण ट्रेन लगभग एक घंटे तक खड़ी रही. इस दौरान छपरा-बलिया रूट पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा और ट्रेन में सवार यात्री किसी अज्ञात अनहोनी की आशंका से चिंतित नजर आये. ट्रेन के रुकने के कारण मांझी और गौतम स्थान स्टेशनों के बीच स्थित 65 ए मझनपुरा रेलवे क्रॉसिंग का फाटक भी बंद रहा. इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं और लोग तपती धूप में परेशान होते रहे. फाटक देर तक बंद रहने से कई बाइक सवारों ने जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश की, जिन्हें रोकने के लिए मांझी पुलिस को मौके पर तैनात किया गया. रेलवे अधिकारियों द्वारा तकनीकी खराबी दूर करने के बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version