नगरा. खैरा थाना क्षेत्र के छपरा-मसरख मुख्य पथ स्थित भट्ठी मोड़ के समीप बुधवार की रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब दुकान बंद कर घर लौट रही एक युवती पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल युवती की पहचान खैरा बाजार गांव निवासी स्व शोभनाथ चौरसिया की 25 वर्षीय पुत्री तनुजा कुमारी के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार तनुजा कुमारी बुधवार की रात वह दुकान बंद कर घर लौट रही थी, तभी भट्ठी मोड़ के पास बाइक सवार तीन युवकों ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. युवती की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, तब तक हमलावर भाग चुके थे. घटना की सूचना किसी स्थानीय व्यक्ति ने खैरा डायल 112 पर दी. सूचना मिलते ही खैरा थाना की 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एएसआइ सुदर्शन सिंह के नेतृत्व में घायल युवती को नगरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया,जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक डॉ. देवेश चंद्र ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. चिकित्सक और पुलिस के समक्ष बयान देते हुए कहा है कि तीनों खैरा थाना क्षेत्र के ही है. वहीं इस मामले को लेकर खैरा थानाध्यक्ष अणिमा राणा ने बताया कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है.घायल युवती के बयान के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है और जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें