छपरा. सारण में गुरुवार और शुक्रवार को हुई अत्यधिक वर्षा होने के कारण स्थानीय मैदान जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा में चल रहे होमगार्ड फिजिकल जांच परीक्षा एक दिन केवल 20 जून के लिए स्थगित कर दी गयी. इसकी जानकारी देते हुए होमगार्ड के जिला समादेष्टा ने बताया कि मैदान में जलजमाव और कीचड़ हो गया है. यदि अभ्यर्थियों की रनिंग करायी जाती तो कोई अप्रिय घटना हो सकती थी. उन फिजिकल जांच के दौरान भी पैर फिसलने से अभ्यर्थियों को परेशानी हो सकती थी. ऐसी परिस्थिति में 20 जून की निर्धारित शारीरिक दक्षता जाच परीक्षा कार्यक्रम को निदेशानुसार स्थगित किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें