बनियापुर. पंचायत में कार्य करने गये ग्रामीण आवास सहायक को गांव के युवकों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी आवास सहायक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बनियापुर लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया. घटना शुक्रवार की दोपहर बनियापुर प्रखंड के गोवा पिपरपाति पंचायत का है. बीडीओ रमेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष जितमोहन कुमार, पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार एवं अन्य आवास सहायकों द्वारा रेफरल अस्पताल पहुंच जख्मी आवास सहायक से घटना की बावत जानकारी प्राप्त की गयी. जख्मी अवस्था में वीडियो क्लिप के माध्यम से सहाजितपुर थानाध्यक्ष जितमोहन कुमार को दिये बयान में नगरा थाना क्षेत्र के नगरा निवासी आवास सहायक मंगल मांझी ने बताया है कि गोवा पिपरपाति में जियो टैगिंग का कार्य कर रहा था. तभी मौजेगोवा निवासी व स्थानीय मुखिया के भाई मिथलेश शर्मा अपने सहयोगी शिवम ओझा, बिपुल प्रसाद एवं कुछ अज्ञात लोगों के साथ पहुंच जाति-सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज करने लगे एवं मना करने पर मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. इस संबंध में मुखिया अनिल शर्मा ने बताया कि पंचायत के कुछ लोगों द्वारा सूचना दी गयी कि उक्त आवास सहायक द्वारा जियो टैगिंग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है. जिस वक्त मैं पंचायत से बाहर था. इस बीच शिकायत की जानकारी लेने मेरा भाई वहां गया था. उस समय आवास सहायक नशे में धुत था. मारपीट का आरोप बेबुनियाद एवं निराधार है. समाचार प्रेषण तक मामले की प्राथमिकी दर्ज नही हो सकी थी. थानाध्यक्ष जितमोहन कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने के बाद अग्रेतर कारवाई की जायेगी. मालूम हो की पूर्व में भी कई प्रखंड एवं अंचल कर्मियों के साथ इस तरह की घटना हो चुकी है. जिसको लेकर कर्मी अपने को असुरक्षित महशुस कर रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें