Saran News : उमस ने किया बेहाल, बादलों के बावजूद गर्मी से राहत नहीं
Saran News : शहर और आस-पास के क्षेत्रों में गर्मी और उमस का कहर जारी है. बीते कुछ दिनों से हीट स्ट्रोक के मामले कम जरूर हुए हैं, लेकिन बार-बार बदलते मौसम के कारण अब सर्दी, खांसी और वायरल बुखार के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.
By ALOK KUMAR | June 23, 2025 6:24 PM
छपरा. शहर और आस-पास के क्षेत्रों में गर्मी और उमस का कहर जारी है. बीते कुछ दिनों से हीट स्ट्रोक के मामले कम जरूर हुए हैं, लेकिन बार-बार बदलते मौसम के कारण अब सर्दी, खांसी और वायरल बुखार के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. खासकर ब्लड प्रेशर, शुगर और हृदय रोगियों को अधिक परेशानी हो रही है.
स्कूल खुले, लेकिन बच्चों को हो रही परेशानी
गर्मी के बीच सरकारी और अधिकांश निजी स्कूलों की कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. तेज धूप के कारण बच्चों को स्कूल आने-जाने में दिक्कत हो रही है. कुछ निजी स्कूल अभी भी ग्रीष्मावकाश पर हैं, जबकि कई स्कूलों ने मॉर्निंग शिफ्ट में कक्षाएं संचालित करने का निर्णय लिया है, ताकि बच्चों को दोपहर की तेज धूप से बचाया जा सके. वहीं गर्मी के कारण जून के मध्य तक बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .