छपरा. बिहार राज्य कबड्डी संघ एवं सारण जिला कबड्डी संघ के संयुक्त तत्वावधान में प्रथम बिहार राज्य स्तरीय यूथ अंडर-18 बालक कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह सेंट जोसेफ एकेडमी, छपरा में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार कबड्डी संघ के चेयरमैन कुमार विजय सिंह ने किया, जबकि विशिष्ट अतिथियों के रूप में मो शमीम अंसारी, रमाकांत सोलंकी, डॉ हरेंद्र सिंह, अशोक सिंह और राणा प्रताप सिंह उपस्थित रहे. अपने संबोधन में कुमार विजय सिंह ने कहा कि, बिहार में कबड्डी को नयी पहचान दिलाने और खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की तैयारी के लिए बेहतर मंच उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं. राज्य के विभिन्न हिस्सों से खिलाड़ियों की भागीदारी इस प्रयास को मजबूती प्रदान करती है.
संबंधित खबर
और खबरें