मांझी. प्रखंड मुख्यालय प्रांगण में प्रखंड 20 सूत्री कार्यालय का गुरुवार को उद्घाटन किया गया. मुख्य अतिथि महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल पूर्व मंत्री गौतम सिंह, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष अख्तर अली, उपाध्यक्ष मनोज प्रसाद सभी 20 सूत्री सदस्यों एवं दर्जनों एनडीए कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में कार्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर सांसद सीग्रीवाल ने कहा कि वर्तमान एनडीए सरकार में आमजनों की सुविधा के लिए सभी प्रखंडों में 20 सूत्री का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि 20 सूत्री के गठन होने से आम लोगों को सभी सरकारी योजनाओं की पारदर्शिता से अवगत कराया जायेगा. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि 20 सूत्री कार्यक्रम सरकार और जनता के बीच की एक सशक्त कड़ी है, जिसका उद्देश्य विकास कार्यों की निगरानी और आमजन की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करना है. मौके पर बीडीओ रंजीत कुमार सिंह सीओ सौरभ अभिषेक, प्रखंड महिला प्रसार पदाधिकारी विभा रानीबीस सूत्री अध्यक्ष अख्तर अली, उपाध्यक्ष मनोज प्रसाद, अमरजीत सिंह,हेमनारायण सिह, डॉ हरेंद्र सिह, भरत मांझी,उमाशंकर ओझा, अमरनाथ तिवारी, गुड्डू सिह, अंगद, धर्मेंद्र समाज, अंकित सिह, हसनैन अंसारी, कविता सिंह, प्रभुनाथ महतों, प्रमुख कमला देवी, जय प्रकाश महतो, सुनील पांडेय, मुकेश सिह, सहित दर्जनों एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें