Saran News : इसुआपुर में पंचायत उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू
पंचायत में रिक्त पड़े पांच पदों के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी वीणा ने बताया कि प्रखंड के पांच पड़े रिक्त पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
By ALOK KUMAR | June 18, 2025 9:50 PM
इसुआपुर. पंचायत में रिक्त पड़े पांच पदों के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी वीणा ने बताया कि प्रखंड के पांच पड़े रिक्त पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. वही अगौथर सुंदर पंचायत के वार्ड संख्या 13 में रिक्त पड़े वार्ड सदस्य का पद, निपानिया पंचायत की वार्ड संख्या 10 में रिक्त पड़े वार्ड सदस्य का पद, वही लौवा पंचायत में रिक्त पड़े ग्राम कचहरी सदस्य पंच का 14 और 15 तथा केरवां पंचायत के वार्ड संख्या 11 में ग्राम कचहरी पंच के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 जून से 20 जून तक किया जायेगा. वही नाम वापसी 23 जून तथा समीक्षा 25 जून को किया जायेगा. अभी तक दो लोगों ने नामांकन करवाया है. मतदान नौ जुलाई को पंचायत स्थित संबंधित वार्ड के बूथ पर कराया जायेगा तथा मतगणना 11 जुलाई को खोभारी साह प्लस टू विद्यालय इसुआपुर में कराया जायेगा.
पीएम के कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटा जिला प्रशासन
एकमा. सिवान के पचरूखी प्रखंड के जसौली में आगामी 20 जून को आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने छपरा सिवान से लेकर राजधानी पटना के अल्ला अधिकारियों से लेकर केन्द्रीय मंत्री से लेकर राज्य के मंत्रियों कि चमचमाती गाडियां बजती सायरण लोगों को दिखने को मिल रहा है. चारों तरफ सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट है. वहीं मुख्य सड़क पर स्थित एकमा थाने के थाना अध्यक्ष उदय कुमार सहित पुलिस पदाधिकारी 24 घंटे मंत्रियों एवं प्रशासन के स्कॉट में लगे हुए रहते हैं. इसके अलावा दो पहिया और चार पहिया वाहनों से सड़क पर जाम नहीं लगे इसके लिए भी पुलिस कि गाड़ी दौड़ती रहती है. गौरतलब हो कि जिला मुख्यालय से लेकर स्थानीय प्रशासन प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का कार्यक्रम को सफल बनाने लगे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .