परसा. परसा थाना क्षेत्र से बीते माह एक युवती के अपहरण का मामला सामने आया था, जिसमें युवती के परिजनों ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. आरोपितों पर युवती को बहला-फुसलाकर अपहरण करने का आरोप था. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की थी और गहन छानबीन के बाद गुरुवार को पुलिस को सफलता मिली. पुलिस ने परसा बाजार इलाके से युवती को सकुशल बरामद कर लिया. इसके बाद युवती को कानूनी प्रक्रिया के तहत छपरा व्यवहार न्यायालय भेजा गया, जहां उसका बयान दर्ज कराया जायेगा और आगे की कार्रवाई की जायेगी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस मामले में संदिग्ध आरोपितों की पहचान कर ली गयी है, और छापेमारी जारी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में कानून के तहत आवश्यक कार्रवाई की जा रही है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें