
छपरा. महागठबंधन के बिहार बंद का असर बुधवार को छपरा जंक्शन समेत अन्य प्रमुख स्थानों पर भी देखने को मिला. हालांकि बंद को लेकर रेलवे और पुलिस प्रशासन पहले से ही सतर्क था, जिसके चलते किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. छपरा जंक्शन और छपरा कचहरी स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाये रखने के लिए आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीमें तैनात की गयी थीं. आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट एस रामकृष्णन और रेल एसपी वीणा देवी के निर्देश पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये. आरपीएफ प्रभारी विनोद कुमार यादव, जीआरपी थानाध्यक्ष शाहिद अनवर अंसारी और साइबर डीएसपी अमन के नेतृत्व में पुलिस बल ने छपरा जंक्शन परिसर, सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफॉर्म, ऊपरगामी पुल सहित अन्य संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च के जरिए यात्रियों और आम जनता को यह संदेश दिया गया कि सुरक्षा को लेकर कोई ढील नहीं बरती जा रही है.इसके अतिरिक्त पुलिस पदाधिकारियों की भी विशेष तैनाती की गयी थी. जिससे किसी भी स्थिति से तुरंत निबटा जा सके. छपरा से लेकर छपरा कचहरी तक हर बिंदु पर सुरक्षा का घेरा कसा गया था. रेलवे प्रशासन के अनुसार, बंद के बावजूद छपरा जंक्शन से गुजरने वाली सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर रवाना हुईं. यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई. पूरे दिन भर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही और देर शाम तक कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं मिली. आरपीएफ प्रभारी और जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि बंद के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाये गये थे और पुलिस बल पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी पर तैनात रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है