
छपरा. शहर के आरबीएस पब्लिक स्कूल मौना पकड़ी स्थित सभागार में भिखारी ठाकुर की 54वीं पुण्यतिथि श्रद्धा के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए विद्यालय के अध्यक्ष डॉ राजू कुमार ने बताया कि भिखारी ठाकुर एक नाटककार, लोक कलाकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता थे. समाज की तत्कालीन परिस्थितियों को देखते हुए उन्होंने कई नाटक एवं गीत लिखे. उनके नाटक में बिदेसिया, गबरघिचोर, बेटी बेचवा, विधवा विलाप सर्वाधिक लोकप्रिय रहा है. भिखारी ठाकुर अपने नाटकों एवं गीतों के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों को दूर करना चाहते थे. इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के अलावा विद्यालय के निदेशक प्रोफेसर सियाशरण प्रसाद, प्राचार्या नीलम कुमारी, पल्लवी सिंह, शिक्षकों में प्रेमा देवी, संजय कुमार, रिंकी कुमारी, पूनम कुमारी, श्वेता कुमारी, शिवम कुमार, राकेश कुमार के साथ सुनील कुमार ब्याहुत अध्यक्ष वैश्य जागरण मंच सारण मुख्य रूप से शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है