छपरा. आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट एस रामकृष्णन के निर्देश पर आरपीएफ तथा सीआईबी की टीम ने छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या तीन के पश्चिमी छोर से एक पैकेटमार क़ो गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चंदौली जिले के अलीनगर थाना के सरेसर गांव का प्रदीप डोम का मंगल डोम बताया जाता है. इस संदर्भ में आरपीएफ प्रभारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन के आने के बाद जांच की जा रही थी. इसी बीच उक्त चोर को पश्चिमी छोर के पास पूछताछ के लिए रोका गया. जिसके बाद संदेह होने पर थाने लाकर उसे सख़्ती से पूछताछ की गयी तो उसने सुबह में छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली बलिया सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन में चोरी की बात स्वीकार की. वही पुलिस ने तलाशी के क्रम में उसके पास से 9610 भी बरामद किया है. वहीं उन्होंने बताया कि छपरा बलिया रेलखंड पर रेल यात्रियों का कीमती सामान गहना, मोबाइल आदि चोरी कर फरार हो जाते है. वहीं जीआरपी में उक्त अभियुक्त के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया. टीम में सीआइबी व टास्क टीम के उपनिरीक्षक संजय राय, आरपीएफ के उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, विनोद कुमार, विजय रंजन मिश्रा, हेड कांस्टेबल रामसूरत यादव, कांस्टेबल रामकृपाल यादव, कांस्टेबल दिलीप कुमार शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें