छपरा. शिक्षकों के खातों में पिछले कई माह से कर्मचारी भविष्य निधि की राशि जमा नहीं होने से उनमें भारी नाराजगी है. इस मुद्दे पर शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह ने इपीएफ नोडल पदाधिकारी अमित रंजन से मुलाकात की और समस्या को उनके समक्ष रखा. उन्होंने कहा कि विभागीय निदेशानुसार शिक्षकों के वेतन से प्रतिमाह इपीएफ राशि की कटौती की जाती है. परंतु विभागीय लापरवाही के कारण इपीएफ खाते में उक्त राशि अब तक अद्यतन नहीं की गयी है. छह माह से भी ज्यादा समय से कटौती की जा रही राशि शिक्षकों के इपीएफ खाते में जमा नहीं की गयी है, जिससे शिक्षकों को वित्तीय हानि उठानी पड़ रही है. विशिष्ट शिक्षक बनने के बाद राशि निकालने में भी दिक्कत हो रही है. वहीं, विभिन्न प्रखंडों में इपीएफ राशि जमा करने में एकरूपता नहीं है. शिक्षक नेता ने इपीएफ मद में कटौती की गयी राशि शिक्षकों के इपीएफ खाते में अविलंब जमा करने की मांग की. नोडल पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि सभी त्रुटियों को सुधारते हुए लंबित इपीएफ राशि को जल्द खातों में स्थानांतरित कर दिया जायीगा. मौके पर संजय यादव, विनोद राय, हवलदार मांझी, निजाम अहमद, फिरोज इकबाल, पीयूष तिवारी, पंकज प्रकाश सिंह, अंकित सिंह, अनिल दास, दिनेश प्रसाद, मेराज आलम, गुलाम साबिर, सुधा कुमारी, सरिता कुमारी, मनीषा कुमारी, अपूर्वा आर्या, राबिया खातून, चेतना कुमारी आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें