मशरक प्रखंड में एमडीएम सप्लाई करने वाले बाल विकास सेवा संस्थान के किचेन गोदाम से लगभग आठ सौ क्विंटल चावल की चोरी की बड़ी घटना सामने आयी है. इस चोरी गये चावल की कीमत 12 लाख रुपये से अधिक आंकी गयी है. घटना की जानकारी एजेंसी के संचालक गुलाब सिंह को 31 जुलाई, गुरुवार को मिली, जिसके बाद उन्होंने मशरक थाना में लिखित सूचना देकर कार्रवाई की मांग की. बताया गया है कि चोरी की यह घटना मशरक प्रखंड कार्यालय एवं डीएसपी कार्यालय के समीप एसएच-73 के नजदीक स्थित एजेंसी के गोदाम में हुई. जैसे ही स्कूली बच्चों के भोजन के चावल की इतनी बड़ी चोरी की खबर फैली, थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने एक जांच टीम गठित कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने जांच के दौरान कई बिंदुओं पर फोकस करते हुए एक शिक्षक समेत दो संदिग्धों से सघन पूछताछ शुरू की है. सीसीटीवी कैमरे पहले से टूटे, पुलिस को संदेह जांच के दौरान यह भी सामने आया कि गोदाम के किचेन सहित मुख्य द्वार पर लगे सीसीटीवी कैमरे पहले से क्षतिग्रस्त थे. एजेंसी संचालक व कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि 22 जुलाई की देर शाम लगभग आधा दर्जन अज्ञात हथियारबंद लोगों ने गोदाम पर हमला कर मारपीट की थी और उसी दौरान सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिये गये थे. हालांकि, पुलिस ने जब उस दिन की दर्ज प्राथमिकी की जांच की तो पाया कि सीसीटीवी तोड़ने का कोई जिक्र नहीं था. इसी वजह से पुलिस अब इस पूरे मामले को गंभीरता और संदेह के साथ देख रही है. पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है कि चोरी की घटना ऐसे समय में बतायी जा रही है, जब अगले दिन यानी एक अगस्त से स्कूलों में एमडीएम की सप्लाई एजेंसी को नहीं करनी थी. इससे पुलिस को शक है कि चोरी की बात दिखाकर अनाज की कालाबाजारी की गयी हो सकती है.
संबंधित खबर
और खबरें