Saran News : मशरक में एमडीएम गोदाम से आठ सौ क्विंटल चावल की चोरी

Saran News : प्रखंड में एमडीएम सप्लाई करने वाले बाल विकास सेवा संस्थान के किचेन गोदाम से लगभग आठ सौ क्विंटल चावल की चोरी की बड़ी घटना सामने आयी है.

By CHANDRASHEKHAR SARAN | August 2, 2025 6:28 PM
an image

मशरक प्रखंड में एमडीएम सप्लाई करने वाले बाल विकास सेवा संस्थान के किचेन गोदाम से लगभग आठ सौ क्विंटल चावल की चोरी की बड़ी घटना सामने आयी है. इस चोरी गये चावल की कीमत 12 लाख रुपये से अधिक आंकी गयी है. घटना की जानकारी एजेंसी के संचालक गुलाब सिंह को 31 जुलाई, गुरुवार को मिली, जिसके बाद उन्होंने मशरक थाना में लिखित सूचना देकर कार्रवाई की मांग की. बताया गया है कि चोरी की यह घटना मशरक प्रखंड कार्यालय एवं डीएसपी कार्यालय के समीप एसएच-73 के नजदीक स्थित एजेंसी के गोदाम में हुई. जैसे ही स्कूली बच्चों के भोजन के चावल की इतनी बड़ी चोरी की खबर फैली, थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने एक जांच टीम गठित कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने जांच के दौरान कई बिंदुओं पर फोकस करते हुए एक शिक्षक समेत दो संदिग्धों से सघन पूछताछ शुरू की है. सीसीटीवी कैमरे पहले से टूटे, पुलिस को संदेह जांच के दौरान यह भी सामने आया कि गोदाम के किचेन सहित मुख्य द्वार पर लगे सीसीटीवी कैमरे पहले से क्षतिग्रस्त थे. एजेंसी संचालक व कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि 22 जुलाई की देर शाम लगभग आधा दर्जन अज्ञात हथियारबंद लोगों ने गोदाम पर हमला कर मारपीट की थी और उसी दौरान सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिये गये थे. हालांकि, पुलिस ने जब उस दिन की दर्ज प्राथमिकी की जांच की तो पाया कि सीसीटीवी तोड़ने का कोई जिक्र नहीं था. इसी वजह से पुलिस अब इस पूरे मामले को गंभीरता और संदेह के साथ देख रही है. पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है कि चोरी की घटना ऐसे समय में बतायी जा रही है, जब अगले दिन यानी एक अगस्त से स्कूलों में एमडीएम की सप्लाई एजेंसी को नहीं करनी थी. इससे पुलिस को शक है कि चोरी की बात दिखाकर अनाज की कालाबाजारी की गयी हो सकती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version