Saran News : स्नातक में दूसरे चरण के नामांकन के लिए विश्वविद्यालय ने जारी किया लिंक

Saran News : स्नातक सत्र 2025-29 के दूसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया अब शुरू हो गयी है. विश्वविद्यालय ने नामांकन के इच्छुक छात्रों के लिए वेबसाइट पर लिंक जारी कर दिया है.

By CHANDRASHEKHAR SARAN | August 2, 2025 5:40 PM
an image

10 अगस्त तक होगा ऑनलाइन आवेदन, कॉलेजवार कुल उपलब्ध सीटों की संख्या भी हुई जारी नोट-फोटो नंबर 02 सीएचपी 9 है, कैप्शन होगा-जेपीयू का प्रशासनिक भवन प्रतिनिधि, छपरा. स्नातक सत्र 2025-29 के दूसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया अब शुरू हो गयी है. विश्वविद्यालय ने नामांकन के इच्छुक छात्रों के लिए वेबसाइट पर लिंक जारी कर दिया है. यह लिंक शनिवार को दोपहर में प्रकाशित किया गया था. छात्र कल्याण विभाग के अध्यक्ष प्रो राणा विक्रम सिंह ने जानकारी दी कि कुलपति के निर्देश पर नामांकन की इस प्रक्रिया की शुरुआत की गयी है. वेबसाइट पर आवेदन की पूरी प्रक्रिया और गाइडलाइंस उपलब्ध करायी गयी हैं, ताकि छात्र-छात्राएं निर्धारित प्रक्रिया के तहत आवेदन कर सकें. प्रो सिंह ने बताया कि छपरा, सीवान और गोपालगंज के अंतर्गत अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों में विषयवार रिक्त सीटों की संख्या पोर्टल पर उपलब्ध करवा दी गयी है. छात्र-छात्राओं को पहले पोर्टल पर उपलब्ध सीटों की संख्या देखनी चाहिए, ताकि वे सही विषय का चयन कर सकें. 10 कॉलेजों के विकल्प का अवसर पहले चरण में छात्रों को केवल पांच कॉलेजों के विकल्प चुनने का अवसर था, लेकिन अब छात्रों को 10 कॉलेजों के विकल्प चुनने की अनुमति दी जा रही है. इसके अलावा, अब एक विषय चुनने का भी विकल्प दिया गया है. छात्रों को आवेदन के दौरान पहले से चुने गये महाविद्यालयों में से किसी एक कॉलेज में नामांकन दिया जायेगा. पूर्व में अप्लाइ करने वाले छात्रों के लिए अहम सूचना जो छात्र पहले से आवेदन कर चुके हैं, लेकिन पहली, दूसरी और तीसरी मेधा सूची में उनका नाम नहीं आया, उन्हें अब महाविद्यालय और विषय का चयन करने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही, उन्हें अपने आवेदन को अपडेट करने का विकल्प भी पोर्टल पर दिया गया है. यदि वे आवेदन अपडेट नहीं करेंगे, तो वे दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकेंगे. वहीं जो छात्र पहले से आवेदन कर चुके हैं, उनसे कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा. लेकिन नये आवेदन करने वाले छात्रों को पांच सौ रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया 10 अगस्त तक चलेगी और इसके बाद दूसरे चरण की मेधा सूची का प्रकाशन किया जायेगा. दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया का समापन 20 अगस्त तक किया जायेगा. कला के प्रमुख विषयों में कम सीटें कला संकाय के कुछ विषयों में सीटों की संख्या बहुत कम है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे इतिहास, राजनीति विज्ञान, हिंदी, गृह विज्ञान, अर्थशास्त्र, भूगोल जैसे विषयों में आवेदन करने से पहले सीटों की उपलब्धता जरूर जांच लें. वहीं, गणित, केमिस्ट्री, सोशियोलॉजी, दर्शनशास्त्र, ग्रामीण अर्थशास्त्र जैसे विषयों में सीटों की संख्या पर्याप्त है. इसके अलावा, वाणिज्य संकाय के विषयों में भी शहर के प्रमुख कॉलेजों में सीटें उपलब्ध हैं. डीएसडब्ल्यू ने यह भी स्पष्ट किया कि पहले चरण में आवेदन करने वाले छात्रों को दूसरे चरण के लिए अपने आवेदन को अपडेट करना अनिवार्य है. अगर वे आवेदन अपडेट नहीं करते हैं तो वे दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version