Saran News : अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को मारी ठोकर, मौत

Saran News : दिघवारा थाना क्षेत्र के नवलटोला आमी गांव के समीप फोरलेन आरओबी के पास तेज रफ्तार से जा रहे अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दिया.

By ALOK KUMAR | May 8, 2025 9:14 PM
an image

दिघवारा. दिघवारा थाना क्षेत्र के नवलटोला आमी गांव के समीप फोरलेन आरओबी के पास तेज रफ्तार से जा रहे अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दिया. इस हादसे में बाइक सवार 25 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक अवतार नगर थाना क्षेत्र के महुआनी गांव निवासी कृष्णा राय का पुत्र राहुल प्रकाश बताया जाता है. मृतक एसबीआइ का ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक था.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों के अनुसार उक्त युवक बाइक लेकर घर से निकला था. वह कहां जा रहा था,इसकी जानकारी परिजनों को नहीं थी.मृतक छह भाइयों में पांचवें नंबर पर था. घटना को लेकर माता पिता समेत अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था.घटना के बाद ठोकर मारने वाला वाहन का चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version