saran news : किसानों के खेतों तक पहुंचने का मार्ग हुआ बंद, डीएम को सौंपा ज्ञापन

saran news : निर्माणाधीन होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर के चलते बंद कर दिया गया वर्षों पुराना सार्वजनिक रास्ता

By SHAILESH KUMAR | June 9, 2025 9:01 PM
an image

डोरीगंज/छपरा. सारण जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत विष्णुपुरा पंचायत में किसानों की खेती पर अब संकट खड़ा हो गया है. कर्पूरी ठाकुर छात्रावास के निकट निर्माणाधीन होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर के चलते वर्षों पुराना सार्वजनिक रास्ता बंद कर दिया गया है. इससे स्थानीय किसानों को अपने ही खेतों तक पहुंचने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. किसान बताते हैं कि यह रास्ता न सिर्फ खेतों तक पहुंचने का एकमात्र जरिया था. बल्कि यह विष्णुपुरा पंचायत को सीधे एनएच-19 से जोड़ता है. ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण एजेंसी द्वारा चहारदीवारी खींचकर रास्ता पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, जबकि वैकल्पिक मार्ग की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. इससे परेशान होकर किसानों ने जिलाधिकारी सारण को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें सार्वजनिक हित में अविलंब कार्रवाई की मांग की गयी है. जिलाधिकारी को सौंपे गये आवेदन में किसानों ने कहा है कि यह रास्ता उनकी आजीविका से जुड़ा है और इसे रोकना सीधे तौर पर किसानों के जीवन पर प्रहार है. ज्ञापन पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि, वार्ड सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित सैकड़ों ग्रामीणों का हस्ताक्षर है. ग्रामीणों ने चेतावनी भी दी है कि यदि प्रशासन ने शीघ्र हस्तक्षेप नहीं किया, तो गांव के किसान आंदोलन और धरना-प्रदर्शन जैसे कदम उठाने को बाध्य होंगे. लिहाजा स्थानीय स्तर पर यह मामला तेजी से तूल पकड़ रहा है. जनहित और विकास कार्यों के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो चुकी है. ग्रामीणों की मांग है कि रास्ते को तत्काल अतिक्रमणमुक्त कर इसे पूर्ववत चालू कराया जाये, ताकि किसानों का अपने खेतों तक आवागमन बहाल हो सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version