Saran News : मौसम की मेहरबानी से खिले किसानों का चेहरे, धान की रोपनी में आयी तेजी

Saran News : कुछ हद तक मॉनसून के सक्रिय होने से धान की रोपनी से वंचित किसान अब धान की बुवाई में जुट गये हैं. रविवार को रुक-रुक कर हो रही बारिश से किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे.

By ALOK KUMAR | July 20, 2025 9:22 PM
an image

बनियापुर. कुछ हद तक मॉनसून के सक्रिय होने से धान की रोपनी से वंचित किसान अब धान की बुवाई में जुट गये हैं. रविवार को रुक-रुक कर हो रही बारिश से किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे. बारिश शुरू होते ही वे किसान जो अब तक धान की रोपनी नहीं कर पाये थे, वे तेजी से अपना कार्य पूरा करने में लग गये हैं. वहीं, कुछ किसानों ने एक सप्ताह पूर्व ही उपरवार खेतों में पम्पिंग सेट के माध्यम से धान की रोपनी की थी, लेकिन तेज धूप के कारण पौधे मुरझा रहे थे. अब बारिश होने से उनमें हरियाली लौटने की उम्मीद जगी है. बारिश के साथ ही किसान पूर्व में रोपे गए फसलों में यूरिया और खरपतवार नाशक दवाओं के छिड़काव की तैयारी में भी जुट गए हैं. अनुभवी किसानों के अनुसार, यह बारिश खासकर उन उपरवार खेतों के लिए लाभदायक है जहाँ पानी का ठहराव अधिक समय तक नहीं रहता. इससे धान के पौधों में तेजी से विकास होने की संभावना है। बारिश के कारण उमस भरी गर्मी से भी लोगों को राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो-चार दिनों तक और अधिक बारिश होने की संभावना है, जो किसानों के लिए अच्छी खबर है। कई किसानों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं होने के कारण मक्के और धान के पौधे तेज धूप में सूखने लगे थे. बारिश से पौधों की रौनक वापस लौट आई है और हरियाली छा गई है, जिससे किसानों में बेहतर उत्पादन की उम्मीद जगी है. अभी किसान मक्के के खेतों में उपजे खरपतवार को निकालने के लिए निकौनी करने में भी लगे हुए हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version