छपरा. बीते एक सप्ताह से मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है. पिछले तीन-चार दिनों में ही तापमान में चार से पांच डिग्री का अंतर आया है. एक सप्ताह पहले जहां अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक चला गया था. वहीं बीते दो दिनों से तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट देखी जा रही है. मंगलवार को भी अधिकतम तापमान 37 डिग्री रिकार्ड किया गया. जबकि एक दिन पहले सोमवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री था. वहीं बीते रविवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री रहा. ऐसे में पिछले दो-तीन दिनों में ही तापमान में लगातार अंतर होने से लोगों के स्वास्थ्य पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. सीजनल बीमारियां बढ़ रही हैं. लोग सर्दी, खांसी, बुखार की चपेट में आ रहे हैं. गर्म हवा नहीं चल रही है. ऐसे में लू लगने की शिकायत थोड़ी कम हुई है. लेकिन दिन में कुछ समय के लिए कड़ी धूप निकल जा रही है. जिस कारण कई लोग हीट स्ट्रोक की चपेट में अभी भी आ रहे हैं. बीते सोमवार तथा मंगलवार को सुबह-शाम में तापमान में कुछ गिरावट हुई. वहीं दिन में आसमान में बादल भी छाये रहे. जिले के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई. जिसके बाद से मौसम सामान्य हुआ है. लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत भी मिली है. बाजारों में कारोबार भी बढा है.
संबंधित खबर
और खबरें