छपरा. बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड के तत्वावधान में 18 से 22 जून तक छपरा स्थित सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में राज्य स्तरीय योगा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में बिहार के सभी जिलों से कुल 550 स्काउट एवं गाइड स्वयंसेवक भाग लेंगे. संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुये भारत स्काउट और गाइड, सारण के उपाध्यक्ष डॉ हरेंद्र सिंह ने बताया कि यह पहली बार है जब सारण की धरती पर भारत स्काउट और गाइड का राज्य स्तरीय आयोजन हो रहा है. हम सभी आगंतुकों के लिये समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु हर पहलू पर बारीकी से कार्य कर रहे हैं. जिला मुख्य आयुक्त हरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि इस भव्य आयोजन में राज्य सरकार के कई मंत्री एवं भारत स्काउट और गाइड के राज्य स्तरीय पदाधिकारी सम्मिलित होंगे. आयोजन की सफलता के लिये जिला स्तर पर सभी पदाधिकारियों एवं सम्मानित नागरिकों को आमंत्रित किया जा रहा है. विद्यालय प्रबंधक डॉ विकास कुमार ने जानकारी दी कि हर दिन प्रतिभागियों के लिये विविध गतिविधियों जैसे रंगोली, पेंटिंग एवं यूथ फोरम प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूरे बिहार के स्काउट और गाइड एक साथ ओपन योगा करेंगे. जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) अमन राज ने बताया कि 20 जून को एक भव्य रूट मार्च का आयोजन किया जायेगा. जिसमें स्वयंसेवक शहरवासियों को योग के प्रति जागरूक करेंगे. प्रख्यात दंत रोग विशेषज्ञ डॉ पार्थसारथी गौतम ने बताया कि प्रत्येक रात्रि कैम्प फायर के माध्यम से जिलावार लोक कला और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां की जायेगी जो बिहार की सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित करेंगे. इस अवसर पर अंकित श्रीवास्तव, आशुतोष कुमार, जिला आयुक्त (स्काउट) अरुण परासर सहित स्काउट और गाइड सारण के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें